• December 8, 2022

ट्विनसिटी में अवैध प्लॉटिंग का गोरखधंधा, जामुल थाने में 5 के खिलाफ एफआईआर

ट्विनसिटी में अवैध प्लॉटिंग का गोरखधंधा, जामुल थाने में 5 के खिलाफ एफआईआर

ट्विनसिटी में अवैध प्लॉटिंग का गोरखधंधा, जामुल थाने में 5 के खिलाफ एफआईआर
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
ट्विनसिटी के आउटर क्षेत्रों में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा है। शासन-प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम पब्लिक को गुमराह कर जमीन की खरीदी-बिक्री की जा रही है। खास बात यह है कि इस पर नियंत्रण को लेकर कुछ खास प्रयास प्रशासनिक महकमें द्वारा नहीं किया जा रहा है। राजस्व विभाग के अधिकारियों की साठगांठ से यह पूरा खेल चल रहा है। जिम्मेदार भी अंकुश लगाने को लेकर गंभीर नहीं हैं। एक मामले में जरूर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अपराध दर्ज किया है।
जैन परिवार के पांच लोगों पर अपराध दर्ज
छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर निगम क्षेत्र में कुरुद ढांचा भवन में अवैध प्लॉटिंग करने वाले जैन परिवार के 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर खुद नगर निगम ने दर्ज कराई है। जामुल पुलिस ने पारस जैन, आनंद जैन, शालू जैन, लीना जैन और अर्चना जैन के खिलाफ छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 ग के तहत मामला दर्ज किया है।
भिलाई निगम आयुक्त हुए सक्रिय, तब खुला मामला
भिलाई निगम ने कमर कस ली है। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने सभी जोन आयुक्त को अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर, प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर के आदेश पर वैशाली नगर जोन 2 अंतर्गत अवैध प्लॉटिंग को लेकर यह पहली एफआईआर है। यहां पदस्थ सहायक राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी (58 साल) ने जामुल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। तिवारी के मुताबिक ढांचा भवन कुरुद तालाब के पास भूस्वामी पारस जैन, आनंद जैन, शालू जैन, लीना जैन और अर्चना जैन ने खसरा क्रमांक 1332/ 1, 2, 4, 6, 7, 8, 12, 16 1327, 1328/ 2, 1345, 1357, 1358 और 1346/ 1 में खसरा के छोटे-छोटे टुकड़े करके अवैध प्लाटिंग की है।
एक महीने पहले की गई थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक 21 सितंबर 2022 को किसी ने जोन 2 कार्यालय में अवैध प्लाटिंग को लेकर लिखित में शिकायत की थी। इसकी जांच बाद राजस्व अधिकारी ने पाया कि आनंद जैन व अन्य ने मिलकर कई एकड़ रकबे में अवैध प्लॉटिंग बिना कालोनाइजर एक्ट के की है। उन्होंने न तो कालोनाइजर लाइसेंस लिया और न ही प्लाटिंग क्षेत्र सड़क और नाली सहित अन्य प्रावधानों का पालन किया है। इसके बाद निगम ने 18 नवंबर 2022 को रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपी और उसेक बाद जामुल थाने में एफआईआर दर्ज कारई गई।
120 से अधिक भूखंड काटकर की गई प्लाटिंग
निगम अधिकारी ने बताया कि ग्राम कुरुद प.ह.न. 19 (अ) के खसरा क्रमांक 1332 का वर्तमान में स्थित 1332/ 1 से 1332 / 120 में कुल 120 बंटाकन हो चुके हैं। 02 नवंबर 2020 से वर्तमान अब तक आरोपियों ने भूखण्डों में अवैध रूप से प्लांट काटकर बेचा है।


Related News

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…
पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव पुराण में हुए लीन

पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवपुराण की कथा सुनने आज…