- April 28, 2023
मुक्तिधाम में मवेशियों का जमावड़ा, ये नजर नहीं आ रहा शहर के जिम्मेदारों को…
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
आवारा मवेशियों से इस समय पूरा शहर परेशान है। एक दिन पहले दो सांडों की लड़ाई में एक बुजुर्ग महिला चपेट में आ गई। इससे महिला की मौत हो गई। बाजारों में मवेशियों के जमघट को देखा जा सकता है। अब मुक्तिधाम में भी आवारा मवेशियों का बसेरा है। दुर्ग निगम ने पुलगांव और नई गंज मंडी में गौठान का निर्माण कार्य है, लेकिन लाखों रुपय खर्च करने के बाद भी ये गौठान उजाड़ हैं। सिर्फ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिखाने के नाम पर तैयार किए गए हैं। मवेशियों को नाम के लिए यहां रखा जाता है। इसके असर से आज पूरे शहर में मवेशियों की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं।
शिव नगर में दो सांडो की लडाई में एक वृद्ध की मौत, मोहल्ले में दशहत
निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत राजीव नगर वार्ड 2 में दो सांडो के आपसी लडाई के चलते अपने घर के दरवाजे पर बैठी एक वृद्ध महिला रुखमीन बाई साहू की चपेट में आने के कारण मौत हो गई इस दौरान आस पास की खड़ी महिला ऐ व सब्जी बेचने वाले व्यक्ति भागकर जान बचाया सम्पूर्ण घटनाक्रम की फुटेज सामने घर में लगे सीसी टीवी कैमरे में भी दर्ज हुई है ईस घटना से मुहल्ले में शोक व निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त घटना की जानकारी मिलने पर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन व वार्ड पार्षद चमेली साहू ने घटना स्थल पहुंचकर मोहल्लेवासियों से मुलाकात कर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर को जानकारी देकर आतंक मचाने वाले सांडो के घर पकड़ कर गोठान भेजने की मांग को गई।
घटना कल बुधवार शाम 6बजे की है जहां शिव नगर डोंगिया बांधा तालाब पार निवासी रूखमीन बाई साहू उम्र 80 वर्ष जो की अपने घर के दरवाजे के किनारे चबूतरे में बैठी थी इसी दौरान थोड़ी दूर सड़क पर दो सांडो की आपस में जोरदार लडाई हो गई जो लड़ते लड़ते चबूतरा में बैठी महिला के घर तक पहुंच गया किंतु इससे पहले की उक्त महिला उठकर घर के अंदर जाती सांडो ने पूरी ताकत से लड़ते हुए पीछे से अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते मृतक वृद्ध वही दरवाजे पर दीवाल से टकराते हुए गिर गई इस दौरान आस पास खड़ी महिला ऐ व ठेले में सब्जी बेच रहे व्यक्ति सांडो की चपेट में आने से बचे किंतु रुखमीन बाई को गंभीर चोट लगी थी जिसके बाद आस पास के लोगो ने 108 एंबुलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय भिजवाया किंतु तब तक रूखमीन बाई की मौत हो चुकी थी जिसका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक ग्राम कुटेली कला घुमका में किया गया ।