- June 23, 2023
अमित शाह के दुर्ग प्रवास के दौरान युवा कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन
ट्राई सिटी एक्सप्रेस न्यूज
*बेरोजगारी और महंगाई के विरोध में काले झंडे दिखाने का किया प्रयास*
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान दुर्ग में प्रस्तावित सभा के समीप दुर्ग शहर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा एवं ग्रामीण अध्यक्ष जयंत देशमुख के संयुक्त नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने गृहमंत्री के दौरे का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। 9 वर्ष पूर्व केंद्र की सत्ता में आई मोदी सरकार के वादाखिलाफी बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी से आक्रोशित युवा काले कपड़ों में काले झंडे दिखाने निकले थे जहां जेल तिराहे के समीप पुलिस बल से उनकी जमकर झुमा झटकी हुई व दोनो अध्यक्षों समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सांकेतिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। शहर अध्यक्ष आयुष शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा मुद्दा विहीन है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल देश विदेश में चर्चित हो रहा है वहीं जयंत देशमुख ने कहा कि प्रदेश के साम्प्रदायिक सौहाद्र को खराब करने का भाजपा लगातार प्रयास कर रही है। चार वर्ष की गहरी नींद से जागने के बाद चुनावी वर्ष में केंद्रीय नेताओं की सक्रियता भाजपा के हार का डर प्रदर्शित कर रही है। प्रदेश में कांग्रेस का माहौल है झूठ और जुमलों से जनता अब अनजान नहीं है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोशल मीडिया स्टेट कोऑर्डिनेटर अनूप वर्मा एवं प्रदेश सचिव अकाश मजूमदार व युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गोल्डी कोसरे,राजा अली, महासचिव पृथ्वी चंद्राकर,राहुल राजपूत, राहुल गोस्वामी,अमोल जैन,यश बाकलीवाल,ऋषभ जैन,शुभम रत्नाकर,अनिल सोनी, पुष्पेंद्र साहू,अहमद चौहान,दीप सरस्वत,लव चक्रधारी,विक्रांता ताम्रकार, रामा वर्मा, यशवंत देशमुख, कुमार निषाद ,सत्य प्रकाश कौशिक, दीपक जैन ,अंकित साहू कैलाश देवांगन जनार्दन साहू ,चंद्रमोहन गबने एवं अन्य उपस्थित थे ।