- January 23, 2024
महापौर बाकलीवाल राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए, कहा- देश में एक अलग अध्याय प्रारंभ हुआ
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग।अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल ने सुबह गांधी चौक स्थित भगवान श्रीराम मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और दर्शन किया। उसके बाद लंगूरवीर मंदिर में रामभक्त हनुमान का दर्शन करने के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा कसारीडीह स्थित रामजानकी मंदिर में आयोजित प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। श्री बाकलीवाल ने महाराजा चौक से निकाली गई प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। तत्पश्चात ग्रीन चौक में निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हुए।