- May 17, 2023
बनियाडीह में संतोषी बाई साहू ने 98842 किलो गोबर बेचकर 1.97 लाख रुपए कमाए
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना को लेकर ग्रामीणों और किसानों में उत्साह है। इस योजना के तहत जिले के गौठानों में गोबर की खरीदी हो रही है। गौठानों से जुड़ी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन किया जा रहा है। जिले के गौठानों में गोबर की खरीदी और वर्मी खाद तैयार करने की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। इसी क्रम में बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम बनियाडीह के सीमांत कृषक परिवार में भी ऐसा बदलाव लाया। गोधन न्याय योजना शुरू होने से पहले श्रीमती संतोषी बाई साहू के घर में मवेशियों के गोबर का कोई हिसाब किताब नहीं था, न ही गोबर एकत्र करने में कोई खास जतन किया गया। गोधन न्याय योजना शुरू होने से इन मवेशियों के गोबर का महत्व बढ़ गया है। अब वे अपने 7 मवेशियों का गोबर, गांव के जय मां दुर्गा महिला स्व सहायता समूह गौठान में नियमित रूप से बेच रही है। इसके एवज में हर 15 दिन में उनके बैंक खाते में पैसे भी समय पर आ जाता है। अब तक संतोषी बाई साहू ने 98842 किलो गोबर बेचा और इसके लिए 197684 रुपये उनके खाते में आ चुका है, और 64 क्विंटल चारा समूह के द्वारा भी विक्रय किया। इस आमदानी ने पूरे परिवार को काफी सुकून दिया। सबसे पहले संतोषी बाई ने इसका उपयोग 0.20 हे. जिसकी कीमत 4 लाख रू. है, जिसमें एक लाख रू. जमीन खरीदने में लगाया, जिसमें अभी धान की फसल खरीफ 2022 में लिया गया है तथा सेवा सहकारी समिति कन्हेरा में नये कृषक के रूप में पंजीयन कराया गया और बाकी पैसा अपने बच्चों की शिक्षा में लगाया। इससे पहले संतोषी बाई एवं उनका परिवार जीवनयापन गांव में ही फल की दुकान लगा कर रहे थे। लेकिन इस कमाई से जीवन यापन करने में काफी परेशानी हो रही थी, जब से छ.ग. शासन की गोधन न्याय योजना प्रारंभ हुई है तब से ये परिवार गोबर बेचकर अपनी एवं अपनी परिवार की आर्थिक स्थिति के साथ-साथ ही सामाजिक स्थिति में भी काफी सुधार हो गई है, जिससे इनके बच्चे कॉलेज में पढ़ाई के लिए जाते है। श्रीमति संतोषी बाई कि यह सुखद अनुभव रहा है, वे खुश होकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे का साधुवाद करते हैं, जिनके कारण आज संतोषी बाई का परिवार काफी खुश है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,