- March 25, 2023
शिक्षकों को बोर्ड एग्जाम की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य के लिए तत्काल कार्यमुक्त करें: डीईओ
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
बैठक में दी सुग्घर पढ़वईया योजना की जानकारी
बेमेतरा-शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय बैठक आज शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य डाइट, सभी विकासखंड नोडल अधिकारी, समग्र शिक्षा के सहायक जिला परियोजना अधिकारी एवं सभी प्राचार्य उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य रूप से स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग. शासन के अत्यंत महत्वपूर्ण योजना सुग्घर पढ़वईया योजना की जानकारी देते हुए योजनांतर्गत निकट भविष्य में एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर द्वारा आयोजित होने वाले वेबीनार में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के सभी प्रधानपाठकों एवं शिक्षकों को जोड़ने हेतु शाला संकुल प्राचार्यां को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस हेतु पूर्व से ही सभी शिक्षकों की सूची तैयार करने, उन्हें अवगत कराने एवं लैपटॉप, कंप्यूटर आदि तैयार रखने हेतु कहा गया। उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम 2022-23 अंतर्गत विशेष कोचिंग कक्षाओं एवं बेसलाइन मूल्यांकन से संबंधित वित्तीय देयकों के भुगतान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गए। समग्र शिक्षा अंतर्गत वर्ष 2022-23 में प्राप्त विभिन्न अनुदानों का वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पूर्व उपयोग सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई।
इसके अलावा छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वी एवं 12वीं के मूल्यांकन कार्य हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया गया कि शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य हेतु यथा आदेश तत्काल कार्यमुक्त करें तथा बिना उच्च कार्यालय के अनुमति के किसी का भी अवकाश स्वीकृत न किया जाए। बैठक का समापन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को पूर्ण समर्पण भाव से एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने की अपील की गई।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,