- March 26, 2023
सामूहिक विवाह, 20 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
सामूहिक विवाह, 20 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
कृषिमंत्री ने मंगलमय जीवन के लिए दी शुभकामनाएं
केले के रेशे से निर्मित साफा बना दूल्हे का ताज
बेमेतरा-प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज जिला प्रशासन के सहयोग एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा के तत्वाधान में जिले के साजा विकासखंड के अम्बेडकर भवन में सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम रीति अनुसार भवन में पूजा एवं बारात निकालकर गाजे-बाजे के साथ बडे़ ही उल्लास के साथ हुआ तथा सम्पूर्ण वैवाहिक कार्यक्रम संस्कृति के अनुरुप संपन्न हुआ। जिसमे विभिन्न समाज के 20 जोड़ों ने शादी कर अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क़ृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिन्होंने सर्वप्रथम बारी-बारी से सभी विवाहित जोड़े के पास जाकर आर्शीवाद एवं उपहार भेंट की तथा उनके मंगलमय जीवन की शुभाकामनाएं दी। विवाह हेतु दूल्हे का साफा राखी गौठान में केला तना के रेशे से बनाया गया था। विवाह स्थल पर वैवाहिक जोड़ों के लिए सेल्फि जोन भी बनाया गया था। इस अवसर पर कलेक्टर बेमेतरा श्री पदुम सिंह एल्मा, अनुविभागीय अधिकारी रा. साजा विश्वास राव मस्के, जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.डी. पटेल, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बंशी पटेल, नगर पंचायत साजा अध्यक्ष श्रीमती शालिनी मनोज जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष साजा श्री दिनेश वर्मा, स्वास्थ्य महिला बाल विकास स्थाई समिति जनपद पंचायत साजा की सभा पति श्रीमती माधुरी साहू सहित नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने जिला प्रशासन के सहयोग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्हे बधाई एवं शुभाकामनाएं दी तथा कार्यक्रम में आए हुए दोनो पक्षों के परिवारों को भी शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत पहले 25 हजार रुपये की सहयोग राशि का प्रावधान था जिसे बढ़ाकर अभी 50 हजार कर दिया गया है इसी तरह किसानों हित में प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 क्विंटल प्रति एकड़ से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ कर दिया गया है। उन्होने नव विवाहित जोड़ों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आप सभी वैवाहिक बंधन में बंध रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य कन्या के विवाह में होने वाली हार्थिक कठिनाईयों का निवारण, विवाह के अवसर पर होने वाले फिजुलखर्चे को रोकना एवं सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा देना है। जिससे उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार हो तथा विवाह में दहेज की लेनदेन की रोकथाम हो सके। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ लेने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, बालविकास परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री एल्मा ने नये दामपत्य जोड़ों को आर्शीवाद एवं शुभकामनाएं दी एवं कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह शासन की बहुत अच्छी योजना है, गरीब परिवारों के लिए यह बहुत ही सहयोगी है। इस योजना के अन्तर्गत 25 हजार रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। इस योजना से परिवारों के बच्चों की शादी सम्पन्न कराने में मदद मिलती है। प्रदेश के एसे परिवार जिनके आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, ऐसे माता पिता के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कारगर सिद्ध हो रही है। सामूहिक विवाह समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं मुख्य अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत वर-वधु के श्रृंगार सामग्री पर राशि 5,000 रुपये, अन्य उपहार सामग्री पर राशि 14,000 रुपये, वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में राशि 1,000 रुपये तथा सामूहिक विवाह आयोजन पर प्रति कन्या राशि 5,000 रूपये तथा इसमें से वर वधु के श्रृंगार सामग्री, उपहार सामग्री, नगद राशि तथा सामूहिक आयोजन पर व्यय किया जाता है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,