• March 28, 2023

रानी दहरा स्थल ग्राम परपोड़ा का नया तीर्थ

रानी दहरा स्थल ग्राम परपोड़ा का नया तीर्थ

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

एक निर्जन स्थल भैसाखार के समीप अभी कुछ वर्ष पूर्व बना शिवमंदिर अभी सुर्खियों में आया । संयोग से मुझे इस नवरात्रि में यहां मुख्य पुरोहित आचार्य का दायित्व माँ भगवती की कृपा से प्राप्त हुआ , यहां इस वर्ष तीन ज्योतिकलश और ज्वारा रखा गया, साथ ही महिषासुर (भैंसासुर) की पाषाण प्रतिमा की भी स्थापना की गई है।प्रतिदिन देवी कवच ,अर्गला स्त्रोत, कीलक पाठ के साथ नवार्णमंत्र का जाप और दोनों समय आरती ,संध्या काल मे देवी जसगीत सेवा गाँव के सभी सेवा में लगे ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है। यहां मुख्य बात यह है कि नदी के किनारे गूलर का बहुत पुराना पेड़ है एवं दूसरा गूलर का पेड़ समीप ही है जो करीब 150साल पुराना है, प्रत्यक्ष देव स्थान है , यहां के रक्षक स्वयं विशालनाग देव है, जो स्वयं सिद्ध इक्षाधरी है,जिनकी प्रार्थना ध्यान करने मात्र से भक्तजनों को आभास आसपास होने का अनुभव मिल जाता है । ईश्वर कृपा से उनके स्थान में सच्चा भगत ही जाने की हिम्मत करता है। भय के साथ साथ शांत रूहानी स्पर्श हवाओं की अजीब सी चाल मन को दिन में भी भयभीत कर देती हैं।संयोग से पूजा की विधि पूर्ण करने वही जाना था,जहां कोई बाहर से नही जाता, दर्शन देना केवल उनकी मर्जी से संभव है पर अनुभव सभी को होता है ऐसा अनुभव हमारे साथ उस स्थान के पुस्तैनी मालिक लोगों के परिवार जनों के कुछ लोगों का भी है, परंतु इस बात की पुष्टि उस स्थान में रहने वाले निषाद परिवार के मुखिया ने भी किया है तथा पूजा के उपरांत जो दर्शन लाभ मुझे हुआ , वह भी किसी चमत्कार से कम नही , कई बार तेज हवाओं में दीप बुझ कर अपने आप ही जल उठा , किसका प्रत्यक्ष प्रमाण निषाद परिवार है। ऐसा आज तक देखने को नही मिला , उस जगह की रमणीयता ,शांति मोहकता उस जगह को स्वयं ही तीर्थ बना रहे है।देवताओं का निवास ही प्रकृति की शोभा छबि को मनोरम सुंदर बना देता है। शायद ऋषि मुनि तपस्वी भी ऐसे देव स्थानों में बसते है, अभी इस स्थान की प्रसिद्धि ज्यादा नही फैली है, पर तेजी से इसकी ख्याति बढ़ेगी। जय माता डुमेश्वरी दाई ,जय डुमेश्वर महादेव शिव शंभु, ऐसा ही दर्शन उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में है जहां विवाह दोष होने के कारण भात पूजा कराने का विधान है। क्षिप्रा नदी के तट पर शिव मंदिर है वहां भी किनारें गूलर का बहुत पुराना वृक्ष है।वह क्षेत्र भी बहुत ही सुरम्य ,अद्भुत अलौकिक अनुभूत स्वयं सिद्ध है ,जो चिरशांति आनंद का अनुभव वहां मिला वही आनंद की प्राप्ति मुझे यहां प्राप्त हुई इसमे कोई अतिशयोक्ति नही है।

ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…