• October 15, 2024

बारिश गुजरने के बाद याद आई कि सरकारी दफ्तरों में पानी सहेजने के इंतजाम हों, केंद्र से जल शक्ति के नोडल बेमेतरा पहुंचे और बैठक ली

बारिश गुजरने के बाद याद आई कि सरकारी दफ्तरों में पानी सहेजने के इंतजाम हों, केंद्र से जल शक्ति के नोडल बेमेतरा पहुंचे और बैठक ली

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। केंद्रीय नोडल अधिकारी पंकज कुमार (आईआरएस) ने कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में “जल शक्ति अभियान: कैच द रेन-2024” के तहत ज़िला अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारी केंद्रीय भूमिजल बोर्ड रायपुर डॉ रजनी कांत शर्मा साथ थे।संबंधित विभिन्न विभागों लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, कृषि,जनपद,महिला एवं बाल विकास, जलसंसाधन, सहित नगरीय निकाय के ज़िला अधिकारी उपस्थित थे।
श्री पंकज कुमार ने बैठक में जिले में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए की गई योजनाओं की जानकारी ली और भविष्य की कार्य योजनाओं पर चर्चा की।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ज़िला पंचायत, टेकचन्द्र अग्रवाल ने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से अभियान की प्रगति और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जल संसाधनों के प्रबंधन, वर्षा जल के संचयन और जिले में जल संकट को कम करने के लिए की गई पहल पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक के दौरान जिले में जल संचयन के लिए किए गए कार्यों की सराहना की और आगे की कार्य योजना पर चर्चा की।
श्री पंकज कुमार ने जल शक्ति अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी अधिकारियों को मिलकर कार्य करने कहा, जिससे जिले में जल संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने ग्रामीण जनों को जागरूक करने के साथ जल संचयन करने के बारे में बेहतर तरीक़े से समझाने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल के प्रत्येक बूंद को सहेजना और जल संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने सभी स्कूल भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य विभाग के भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने स्कूलों में बच्चों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए भी कहा। ताकि अभियान का उद्देश्य भी सफल हो।
नोडल श्री पंकज कुमार ने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में जल सरंक्षण की दिशा में कार्य योजना बनाकर कार्य करें और लोगों को इस अभियान से जोड़े।

बैठक में पंकज ने कहा कि जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी भवनों में जल संचयन की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया और लोगों को जल बचाने के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाये। जिससे ज़िले में जल संरक्षण और संवर्धन की दिशा में बेहतर काम हो।
सभी अधिकारियों ने जल संरक्षण को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विभागों के माध्यम से सक्रिय रूप से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। सीईओ ज़िला पंचायत अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। आभार व्यक्त कार्यपालन अभियंता,जल संसाधन श्री सीजी चन्द्र शेखर शिवहरे ने किया।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…