• November 7, 2024

राजधानी राज्योत्सव में कृषि महाविद्यालय बेमेतरा द्वारा लगाया गया अलसी डंठल के कपड़े का स्टाल

राजधानी राज्योत्सव में कृषि महाविद्यालय बेमेतरा द्वारा लगाया गया अलसी डंठल के कपड़े का स्टाल

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्य महतारी के स्थापना दिवस के अवसर पर नवा रायपुर में 4 नवंबर से 6 नवंबर तक छत्तीसगढ राज्योत्सव मनाया गया। इस राज्योत्सव में रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बेमेतरा (इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर) द्वारा स्टॉल का प्रदर्शन किया गया। अधिष्ठाता डॉ संदीप भण्डारकर के मार्गदर्शन एवं डॉ के पी वर्मा के नेतृत्व में जिसमें अलसी के अनुपयोगी डंठल से बने कपड़ों जैसे साड़ी, जैकेट, ड्रेस मटेरियल, शॉल इत्यादि उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। जैसे की हम जानते है कि अलसी की खेती मुख्य रूप से दाने के लिए की जाती हैं। तत्पश्चात डंठल जो की पूरी तरह से कचरा है और इसके निपटान हेतु डंठल को प्रायः जला दी जाती, उसे कृषि महाविद्यालय के शोधार्थियों द्वारा मूल्यवान प्राकृतिक लिनन के कपड़े बनाने में उपयोग किया जा रहा है। इन कपड़ों में पराबैगनी किरणों से त्वचा को बचाने का विशेष गुण होता है। जिससे अब अलसी के किसान भी डंठल को बेचकर अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकेंगे, साथ ही राज्योत्सव में आए कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने अलसी के स्टॉल का अवलोकन किया इस दौरान उनके द्वारा बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली उन्होंने कहा कि इस प्रकार के उत्पाद से किसान के साथ साथ ग्रामीण महिलाओं को भी रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553 ,6265741003,


Related News

बेमेतरा जिले में पर्यटन विकास की संभावना और प्रयास, गिधवा-परसदा पक्षी विहार

बेमेतरा जिले में पर्यटन विकास की संभावना और प्रयास, गिधवा-परसदा पक्षी विहार

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   बेमेतरा। बेमेतरा का पर्यटन परिदृश्य : बेमेतरा जिला अपनी समृद्ध कृषि परंपरा के…
कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अपमान को देखकर कोई भी कांग्रेस का सदस्य बनने के लिए तैयार नहीं : ललित चंद्राकर

कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अपमान को देखकर कोई भी कांग्रेस…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने कहा…
कातुलबोर्ड के शासकीय स्कूल में 60 लाख से विकास कार्य, विधायक गजेन्द्र यादव ने किया लोकार्पण

कातुलबोर्ड के शासकीय स्कूल में 60 लाख से विकास कार्य, विधायक गजेन्द्र…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। कातुलबोर्ड के शासकीय स्कूल में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।…