• July 27, 2023

चिकित्सक संवेदनशीलता के साथ काम करें – सिंहदेव

चिकित्सक संवेदनशीलता के साथ काम करें – सिंहदेव

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने ली जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक

जिले में चल रहे काम-काज व विकास गतिविधियों की समीक्षा की

ग्राम झालम के रीपा में स्थापित यूनिट में खरीदी प्रक्रिया की गड़बड़ी की शिकायत की जांच के दिए आदेश

सभी विभागीय अधिकारी और चिकित्सक संवेदनशीलता के साथ काम करें – प्रभारी मंत्री

बेमेतरा। उप मुख्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री  टीएस सिंहदेव ने आज जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के दिशा-सभागार में आयोजित की गई थी। बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों के साथ राज्य शासन की संचालित योजनाओं की गतिविधियों के संबंध में समीक्षा की। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चौबे भी उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री के साथ विधायक श्री आशीष छाबड़ा साथ आये। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
कलेक्टर श्री एल्मा, ने प्रभारी मंत्री को जिले में चल रहे विकास कार्यों और शासन की विभिन्न योजनाओं व गतिविधियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की राजस्व प्रकरण एवं जमीन संबंधित समस्याओं का मौके पर निराकरण हो। इसके लिए सप्ताह में दो दिन पटवारियों को अपने हल्के में बैठने के निर्देश दिए। उन्होंने विवादित, अविवादित सीमांकन आदि प्रकरणों और उनके निराकरण की समीक्षा की। जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की तैयारियों, खाद बीज की उपलब्धता एवं उठाव की जानकारी ली। उन्होंने लंबित भुगतान और प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था और राजनीतिक मुकदमे संबंधी पुलिस अधीक्षक से ब्यौरा लिया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने जिले में कानून व्यवस्था सामान्य बताया और राजनीतिक मुकदमे संबंधी जानकारी से मंत्री को अवगत कराया।
बेमेतरा के विकासखण्ड बेमेतरा अन्तर्गत ग्राम झालम के महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) में स्थापित यूनिट में खरीदी प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जांच करने के आदेश कलेक्टर को दिए। उन्होंने गौठानों में स्थानीय बाजार मांग के अनुसार स्वरोजगार स्थापित करने पर बल दिया, ताकि ग्रामीण महिलाएं स्वावलंबी बन सके। उन्होंने कहा कि जिले के ग्राम पंचायतों में स्वीकृत निर्माण कार्य जिसे निर्माण एजेंसी ने अभी तक पूर्ण नहीं किए और जो प्रारंभ नहीं हुए ऐसे कार्य चिन्हांकित कर पंचायत को हस्तांतरित करें।
बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने जिला शिक्षा अधिकारी को कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत जिले के स्कूलों को आगामी 15 अगस्त तक संवरें, ताकि बच्चे और अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई कर सके। उन्होंने गौठानों में चार-पानी की उपलब्धता और चारे की उत्पादन पर जोर दिया। राजीव गांधी मितान की राशि कि किश्त जारी करने कहा ताकि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में राशि का उपयोग हो सके।
उप मुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने बैठक में शिशु और मातृ मृत्यु दर पर प्रभावी नियंत्रण पर जोर दिया साथ ही उन्होंने मातृत्व स्वास्थ्य की रिपोर्टिंग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। किसी भी रोग के संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया। श्री सिंहदेव ने सुपोषण, पोषण पुनर्वास केन्द्रों में बेहतर परिणाम के लिए मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों और डॉक्टरों को संवेदनशीलता के साथ काम करने को कहा।
उन्होंने मौसमी बीमारी कंजंक्टिवाइटिस (पिंक आई) के संबंध में जानकारी ली और संबंधित उपचार व दवाइयों के बारे में पूछा। अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों, स्वास्थ्य अमलों और मेडिकल उपकरणों तथा दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोग, ब्लड-बैंक, सिकलसेल प्रबंधन तथा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना सहित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी ली।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, रिपोर्टर, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…