- February 20, 2024
संकल्प यात्रा : सरकारी योजनाओं की दी जानकारी, आवेदन भी लिए
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण की संकल्प यात्रा नगर पंचायत बेरला के वार्ड क्रमांक 11 स्थित मड़ई मैदान पहुंची, जहां पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने लगभग 1680 की संख्या में पहुंचे आमजनों की भीड़ के साथ भव्य स्वागत किया जिसे अंत में विकसित भारत का संकल्प भी दिलाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों तथा आम नागरिकों के साथ क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। नगर पंचायत बेरला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष दुबे ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सरकार की योजनाओं का नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने शिविर भी लगाया गया था। जिस हेतु निकाय द्वारा लगातार मुनादी भी कराया गया था। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों को आमंत्रित भी किया गया था। मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के द्वारा मंच के माध्यम से प्रतिक्रिया भी जाहिर की गई तथा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत हेतु नगर पंचायत बेरला के स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा प्रातः 11 बजे से ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसे कार्यक्रम के अंत में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान अलग अलग विभाग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री बलराम पटेल, नेता प्रतिपक्ष श्री मानक सिंह चतुर्वेदी, पार्षद श्री शिवझड़ी सिन्हा श्री दाऊलाल कुर्रे श्रीमति लक्ष्मीलता वर्मा, श्री संतोष साहू, श्री जित्तू जैन, तहसीलदार श्री मनोज गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री चंद्रकात राही, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, डॉ. जितेन्द्र कुंजाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष दुबे, सहायक अभियंता श्री मयंक राठौड़, पटवारी श्री कमलेश चेलक, राजस्व निरीक्षक श्री अजित कुमार साहू,नगर पंचायत कर्मचारी श्री अजित वर्मा, श्री ओमप्रकाश शाकार, श्री विपुल चौबे, श्री प्रेमप्रकाश राजपूत, श्री सुभाषचंद्र सोनी, श्री उपेंद्र बंजारा, श्री दीपक बंजारे, श्री लीलाराम सूर्यवंशी, श्री खेमराज साहू,श्री विवेक तिवारी के साथ समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं आम नागरिकों ने भाग लिया।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,