• February 12, 2023

बेमेतरा में 131 मामलों में 3 लाख 6 हजार रूपये का आवार्ड पारित 1209 राजस्व प्रकरण का हुआ निराकरण

बेमेतरा में 131 मामलों में 3 लाख 6 हजार रूपये का आवार्ड पारित 1209 राजस्व प्रकरण का हुआ निराकरण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

लोक अदालत में सौहाद्रपूर्ण किया गया प्रकरणों का निराकरण
131 मामलों में 3 लाख 6 हजार रूपये का आवार्ड पारित
1209 राजस्व प्रकरण का हुआ निराकरण

बेमेतरा 11 फरवरी 2023/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के अनुक्रम में न्यायामूर्ति गौतम भादुड़ी का बेमेतरा जिला न्यायालयय में आगमन हुआ और उनके द्वारा पक्षकारों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उन्हे राजीनामा कर अपने प्रकरण को समाप्त करने में मार्गदर्शन दिया गया। न्यायामूर्ति द्वारा समस्त पीठासीन न्यायाधीशगण के खण्डपीठ में जाकर प्रकरणों में आये हुए पक्षकारों के साथ खण्डपीठ अधिकारी से बातचीत की और एक सौहाद्रपूर्ण माहौल में अधिवक्तागण के सहयोग से प्रकरणों का लोक अदालत में निराकरण करने उत्साहवर्धन किया। मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के मार्गदर्शन में छ.ग. राज्य में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाकर राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से निराकृत किये गये है। उक्त लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारो की भौतिक तथा वर्चुअल दोनो ही माध्यमो से उनकी उपस्थिति में प्रकरण निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी ऑफेंस के प्रकरणों को निराकृत किये गये है। खण्डपीठ द्वारा फिजिकल और वर्चुअल मोड के माध्यम से भी, जिसमें की पक्षकार न्यायालय नही आ सकते है, उनके साथ विडियों कॉल से जुड़कर प्रकरण निराकृत किया गया। राजीनामा करने वाले पक्षकारों को पैरालीगल वॉलिंटियर्स एवं न्यायाधीशगण द्वारा पुष्पगुच्छ एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर द्वारा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 08 मामलें निपटायें गये जिसमे कुल 29,25,000 क्लेम राशि पीड़ित पक्षकार को प्रदान करने का अवार्ड पारित किया गया एवं निष्पादन प्रकरण में कुल 5 मामलों में 42,61,632/- रूपये का आवार्ड पारित किया गया। श्री विजय कुमार होता, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बेमेतरा द्वारा कुल 25 पारिवारिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमान पंकज सिन्हा द्वारा कुल 21 मामलें निपटायें गये। जिसमे कुल 1,18,71,500/- क्लेम राशि पीड़ित पक्षकार को प्रदान करने का अवार्ड पारित किया गया। श्रीमती मधु तिवारी अपर सत्र न्यायाधीश POCSO न्यायालय बेमेतरा द्वारा प्री-लिटिगेशन संबंधी 54 मामलों में कुल 7,50,533/- रूपयें राशि का अवार्ड पारित किया गया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मोनिका जायसवाल, के खंडपीठ द्वारा कुल 105 मामलों में कुल 21,07,929/- रूपयें राशि का अवार्ड पारित किया गया। द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, श्रीमती तनुश्री गबेल द्वारा कुल 43 मामलों में 379900/- राशि का आवार्ड पारित किया गया। अध्यक्ष किशोर न्याय बोर्ड बेमेतरा के खंडपीठ द्वारा कुल 17 मामलें निराकृत किये गये। तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2, श्रीमती कामिनी वर्मा द्वारा कुल 54 मामलों में 21000/- रूपये का आवार्ड पारित किया गया। निराकृत किये गये। तालुका विधिक सेवा समिति साजा के अध्यक्ष/न्यायिक मजिस्ट्रेट साजा श्रीमती अंकिता मुदलियार द्वारा कुल 131 मामलों में 3,06,000/- रूपये का आवार्ड पारित किये गये । पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के मार्गदर्शन में कुल 1209 राजस्व प्रकरण निराकृत किया गया।

नोट – बेमेतरा से जुड़ी खबरों के लिए संपर्क करें, योगेश तिवारी, परपोड़ा फोन नंबर 94255 64553, 6265 741 003


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…