- June 13, 2023
जन चौपाल में 95 आवेदन, दिव्यांगों को नहीं मिले उपकरण, नाले की जगह पर कब्जा, आधार कार्ड अपडेट नहीं हो रहे, जैसी शिकायतें लोगों ने की
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी एवं छन्नू लाल मारकण्डे ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। अपर कलेक्टर ने जिले के शहरी सहित दूर-दराज के गांवों से आए नागरिकों से बारी-बारी से आत्मीय बातचीत कर उनकी मांग, शिकायतों एवं समस्याओं से रु-ब-रु हुए और शीघ्र उनके आवेदनों के निराकरण करने का आश्वासन दिए। आज के जनचौपाल में लगभग 95 आवेदन प्राप्त हुए।
जनचौपाल में अपर कलेक्टर के समक्ष ग्राम भुरकी निवासी रुपा गायकवाड़ ने अपने घर के उपर से गुजरने वाले विद्युत तार को हटाये जाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम पंचायत चोरभट्ठी के ग्रामवासियों ने ग्राम चोरभट्ठी के आबादी पारा में रघुनाथा यादव के घर से संतोष यादव के घर तक सड़क निर्माण करवाने हेतु आवेदन दिए। ग्राम पंचायत बावामोहतरा के सरपंच ने मनरेगा के तहत गौठान किए गए निर्माण कार्य/सामग्री की राशि भुगतान करने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम पंचायत नगपुरा के सरपंच ने शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक स्कूल नगपुरा तक सीसी रोड निर्माण कराने एवं गौठान में मुरुम समतलीकरण करने हेतु स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम पंचायत नारायणपुर के सरपंच ने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत शास. भूमि पर नया तालाब निर्माण करने के संबंध में आवेदन दिया।
इसी तरह ग्राम सोनचिरैया निवासी पालेश्वर साहू ने अपने निजी जमीन पर लगाए गए सागोन की वृक्ष की कटाई के लिए अनुमति प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम पौसरी निवासी चन्द्रहास दोरे ने अपने में बोर मकान में आगजनी होने से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किए जाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम कंदई निवासी देवा पटेल ने नया राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन दिया। ग्राम झिरिया के किसानों ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2022-23 की राशि नहीं मिलने के संबंध में शिकायत की। ग्राम ओटेबंद निवासी संतोष कुमार साहू एवं ग्राम बेतर निवासी ईश्वरी साहू ने बैटरी चलित ट्रायसिकल प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नवागढ़ के ग्राम खटई के समस्त ग्रामवासियों ने गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने हेतु आवेदन दिए। ग्राम चंदनु निवासी रामकुमार बंजारे ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की राशि दिलाने हेतु आवेदन किया। इसके अलावा सहायता राशि प्रदान करने, सीमांकन करने, अतिक्रमण हटाने, लगानी जमीन में रास्ता दिलाने, बंटवारा करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।
लोगों ने इस प्रकार अपनी समस्याओं से अवगत कराया, देखिए पूरे वीडियो
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,