- May 12, 2023
बेमेतरा से दो स्टूडेंट्स टॉप 10 में, 97 प्रतिशत अंक अर्जित किए
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा जिले में 10वी के मेरिट सूची में जिला बेमेतरा के 2 विद्यार्थी ने स्थान प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ में दिव्याशु पिता राजेश वर्मा, इण्डियन पब्लिक स्कुल बेमेतरा ने 9 वां स्थान प्राप्त किया। वहीं खेमलता पिता नरेन्द्र महारे न्यू गुरुकुल अंग्रेजी माध्यम स्कूल नवागढ़ ने 10 वां स्थान प्राप्त किया। दोनों ही जिले में पहले और दूसरे स्थान पर रहे। घोषित परिणाम में इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में जिला में 1200 विद्यार्थी में 12646 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए। बोर्ड द्वारा जिले के कुल 12546 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें से 8427 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 1039 पूरक घोषित किए गए। जिला का परीक्षाफल 6063 प्रतिशत रहा। हायर सेकण्डरी परीक्षा में जिला बेमेतरा में कुल 11373 परीक्षा में कुल 11237 प्रविष्ट हुए जिसमें से बोर्ड द्वारा 11235 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया। 354 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 915 पूरक घोषित किए गए। जिला बेमेतरा का परीक्षाफल 80.05 रहा।