- March 2, 2024
बेमेतरा में 3 से 5 मार्च तक शून्य से पांच साल तक के बच्चों को दी जाएगी दो बूंद जिंदगी की, चलेगा अभियान
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा जिले सहित पूरे प्रदेश में पल्प पोलियो अभियान की एक बार फिर शुरुआत होने जा रही है। इस बार जिले के करीब दो डेढ़ लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, एएनएम सहित अन्य हेल्थ वर्करों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वेलनेस हेल्थ सेंटर, जिला बेमेतरा, कंदेली में आंगनबाड़ी सहायिकाओ और मितानिनों को भी प्रक्षिण दिया गया। उनके द्वारा पल्स पोलियों ड्रॉप्स पिलाई जायेगी। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसआर चुरेन्द्र ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले दिन केंद्रों में दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद अगले दो दिन घर-घर जाकर बच्चों को दवा दी जाएगी। पोलियो उन्मूलन अंतर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस अर्थात पल्स पोलियो अभियान का आयोजन राज्य में 3 मार्च से 5 मार्च 2024 तक किया जाएगा। अभियान के पहले दिन बूथ के माध्यम से तथा दूसरे एवं तीसरे दिन गृह भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वीआर भगत ने बताया की अभियान के लिए वैक्सीन तथा अन्य आवश्यक सामग्री जिलों में उपलब्ध करा दी गई है। प्रदेश में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को इस वर्ष 14 हज़ार से अधिक बूथ के माध्यम से कुल 36 लाख 13 हजार से अधिक बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान के दौरान ट्रांजिट दल के द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, मेला स्थल, हाट बाज़ार, ईट भट्टी, स्लम एरिया, भवन निर्माण आदि को विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। टीकाकरण दल का प्रशिक्षण ग्राम, सेक्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर पूर्ण कर लिया गया है। अभियान के दौरान सुपरवाईजर सभी बूथों का सुपरविजन भी करेंगे। पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारिया पूरी कर ली गई है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,