• March 6, 2024

चावल गीला बनाया कहकर झगड़ा किया, फिर मौका देख गला घोटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार

चावल गीला बनाया कहकर झगड़ा किया, फिर मौका देख गला घोटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा

बेरला थाना अंतर्गत करेली में अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। 50 वर्षीय महिला मीना पति स्वर्गीय अश्वनी पाटले का शव चंडीभाठा स्थित घर पर ही संदिग्ध हालत में मिला था। घटना 25 फरवरी की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। शार्ट पीएम में महिला की मौत की वजह दम घुटने से मौत आई। इसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया। आसपास के उनके परिचितों से पूछताछ शुरू की।

बेरला थाने के निरीक्षक विवेक पाटले ने जांच की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली। हत्या के इस मामले में परीस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में परिजन एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।

जांच के दौरान संदेह की सुई दिलीप यादव उम्र 52 वर्ष साकिन मुड़पार थाना बेरला जिला बेमेतरा पर घूम गई।  दबिश देकर उसे हिरासत में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में बारिकी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि दिनांक 25.02.2024 को शाम करीबन 04 बजे वह मछली लेकर ईंटा कंपनी आया, जिसे साफ कर सब्जी बनाने के लिये मीना बाई को दिया था। रात करीबन 08:30 बजे भूपेश यादव से पता चला कि चावल को मीना बाई ने शराब के नशे मे ज्यादा पकाकर गीला कर दिया है जो खाने लायक नहीं है, ढाबा से खाना खायेंगे बोले तब यह भी दद्दु ढाबा चण्डीभाठा से खाना खाया है। और रात करीबन 09 बजे यह फैक्ट्री में अपने बिस्तर में बैठा था, उसी समय मीना बाई ईंटा फैक्ट्री में भूपेंद्र यादव, दुर्गेश ठाकुर को खाना खाने बुलाने आई। उस समय भूपेश यादव, मनोज मांझी, दुर्गेश ठाकुर अपने अपने बिस्तर में थे, तभी मीना बाई ने दिलीप यादव को गाली गुप्तार कर नियत खोर, कमीना है बोल रही थी। जिसे गाली गलौज करते सभी लोग सुने हैं, कुछ समय बाद यह भूपेश यादव, दुर्गेश ठाकुर, मनोज मांझी को बोला कि वह जाग रहा हूं, तुम लोग सो जाओ। तब वे लोग सो गये। रात्रि करीबन 11:30 बजे भूपेश यादव शौच के लिये उठा जो शौच करने के बाद पुनः अपने बिस्तर में आकर सो गया। सबके सोने के बाद करीबन 01 बजे रात्रि में दिलीप उठा और मीना बाई के मकान के पीछे बाड़ी तरफ का कुण्डी खोलकर अन्दर गया। मीना बाई अपने मकान के परछी में खाट मे सोयी थी। मीना बाई को उठाया तो बोलने लगी तुम मेरे घर रात में क्यो आए हो कहकर अश्लील गाली देते हुए चले जाओ बोलने लगी, तब दिलीप गुस्से में उसके गले को अपने हाथों से दबा दिया और तब तक दबाये रहा जब वह छटपटाना बंद कर दी, फिर किसी को संदेह ना हो सोंचकर गुमराह करने के लिये मृतका मीना बाई के नाक की सोने की नथनी को निकालकर उसके कमरा के किनारे में छिपाकर रख देना और अपने बिस्तर में जाकर सो गया। दिलीप यादव द्वारा मीना बाई के घर परछी से मीना बाई के नाक की सोने की नयनी एवं अपने गमछा को निकालकर पेश करने पर जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

 

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,

 


Related News

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…