• March 14, 2024

मोदी जी…आजादी के 77 साल बाद भी पीने के लिए साफ पानी नहीं मिला, 7 किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा…बिजली ऐसी कि हर आधे घंटे में गुल हो रही

मोदी जी…आजादी के 77 साल बाद भी पीने के लिए साफ पानी नहीं मिला, 7 किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा…बिजली ऐसी कि हर आधे घंटे में गुल हो रही

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

योगेश कुमार तिवारी की रिपोर्ट

बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक का एक गांव बदनारा ऐसा है, जहां आजादी के 77 साल बाद भी पीने का साफ पानी नहीं पहुंच पाया है। जल जीवन मिशन का प्लान भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया है। गांव की करीब 3 हजार आबादी को इस भीषण गर्मी में 7 किलोमीटर दूर से पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है, ऐसा नहीं है कि गांव में हैंड पंप नहीं है। 17 से ज्यादा हैंड  पंप हैं, लेकिन सभी से खारा पानी आ रहा है। इस समय को दूर करने योजना तो कई बनीं, लेकिन धरातल पर कोई नहीं उतरी, जो उतरी, वह खानापूर्ति तक सीमित रही। इस गांव में 1800 वोटर हैं, इस लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने पानी के पर्याप्त इंतजाम की मांग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। इस गांव में पानी निकासी के भी इंतजाम नहीं हैं। नालियां कुछ गिनी चुनी जगह बनी हैं। परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर समस्या का समाधान करने की मांग की है।

जल जीवन मिशन का काम अधूरा

जल जीवन मिशन के तहत इस गांव में पानी पहुंचाने की योजना बनी। पानी की टंकी के निर्माण किया गया। पाइप लाइन बिछाई गई, लेकिन अधूरा काम और अधूरी सप्लाई से ग्रामीण आज भी पानी की बाटजोह रहे हैं। ग्रामीणों की मानें तो पीएचई के अफसरों ने जमकर भ्रष्टाचार किया, इस वजह से योजना आज पर्यंत हाफ रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक और सांसद भी गंभीर नहीं हैं। प्रशानिक महकमा भी लापरवाही बरत रहा है।

पानी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, उग्र आंदोलन की तैयारी

बदनारा में मूलभूत जरूरतों की भारी कमी है। बिजली भी हर आधे घंटे में गुल हो जाती है। गर्मी के दिनों में स्थिति ज्यादा खराब रहती है। गांव के झाऊलाल साहू जो बदनारा के सांसद प्रतिनिधि भी हैं, बताते हैं कि 10 वर्षों से वहां पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पानी रोड, गली और सड़कों से होता हुआ कहीं-कहीं गढ्ढो का रूप लेकर एकत्रित हो गया है। जिससे गर्मी के समय भी गंदा पानी एकत्रित रहता है, जो बड़ी बीमारियों के फैलने की वजह बनता है। लोगों की मुख्य समस्या वार्ड में गली नंबर 1 से लेकर 6 तक की रोड के निर्माण की है। दूसरी समस्या यहां पेयजल का संकट है। यहां के लोगों को बहुत दूर से पीने के पानी को लाना पड़ता है, क्योंकि यहां का पानी खारा है, जो केवल निस्तारी के लिए उपयोग होता है। पीने के लायक नहीं है। बदनारा में आधे आधे घंटे के अंतर पर लाइट चली जाने की भी समस्या है। चुकी अभी बोर्ड एग्जाम भी हैं, इस वजह से यहां बच्चों की पढ़ाई और कृषकों को पानी की सिंचाई व्यवस्था के लिए बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामवासियों ने कई बार आवेदन दिया और अभी तक आवास योजना में आवासहीन परिवारों को आवास की राशि या आवास योजना में उनका नाम नहीं हो पाया है।  विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग सहायता और महतारी वंदन योजना का लाभ भी पात्रों को नहीं मिल पा रहा है।

सरपंच ने कहा- गांव की समस्या किसी से छिपी नहीं

इस पूरे मामले में गांव के सरपंच राज कुमार साहू ने कहा कि गांव की समस्या किसी से छिपी नहीं है। विधायक, सांसद से लेकर प्रशासनिक अफसरों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। पानी खारा है, हैंड पंप पुराने हैं, खराब हो रहे हैं। कंडम हो चुके हैं। बिजली की समय को लेकर की शिकायतें कर चुके हैं। जल जीवन मिशन के तहत कुछ हिस्सों में पानी पहुंचा है। प्रोजेक्ट में काम चल रहा है। पंचायत स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने ट्राई सिटी एक्सप्रेस को बताई गांव की समस्याएं

 

 

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,

 


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…