• March 15, 2024

बदनारा में बिजली संकट दूर होगा, 61.21 लाख से लगेगा नया ट्रांसफार्मर

बदनारा में बिजली संकट दूर होगा, 61.21 लाख से लगेगा नया ट्रांसफार्मर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज के साथ निर्बाध विद्युत सप्लाई देने के लिए अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा बेमेतरा जिले में स्थित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र (सबस्टेशन) पुटपुरा एवं बदनारा में 61 लाख 21 हजार रुपए की लागत से 3.15 एम.व्ही.ए. के एक-एक नग अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर उर्जीकृत किये गये हैं, जिससे उपकेंद्रों के अंतर्गत आने वाले लगभग 25 गांवों के उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी। दोनों उपकेंद्रों में एक-एक अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ गई है, जिससे ओवरलोड की समस्या का निराकरण हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर ने बताया कि उक्त कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत पूर्ण किया गया है। श्री जामुलकर ने इसे बेमेतरा जिले में सतत विद्युत आपूर्ति के लिए सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि दोनों 33/11 के.व्ही. उपकेंद्रों में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से उपकेंद्र पुटपुरा के अंतर्गत ग्राम बुंदेली, बंुदेला, सोनपुरी, झिलगा, बेवरा, पुटपुरा, खेड़ा, जुनवानी कला, जुनवानी खुर्द, बिनाईका एवं लालपुर तथा उपकेंद्र बदनारा के अंतर्गत ग्राम मेहना, अमोरा, मेढ़की, दयालपुर, घोरहा, पौंसरी, भिखमपुर, डंगनिया, बोरदहि, मरदही, चमारी, बदनारा, करहीकांपा एवं रोहरा के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने मैदानी अधिकारियों एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

: ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…