• March 22, 2024

ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान का आंकलन करने कलेक्टर पहुंचे खेतों में

ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान का आंकलन करने कलेक्टर पहुंचे खेतों में

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। पिछले तीन -चार दिन से ज़िले में बेमौसम अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश और ओलावृष्टि का सीधा असर फसलों पर पड़ा है। फसलों की तबाही में अन्नदाताओं के चेहरों पर शिकन ला दी है। ज़िला प्रशासन ने भी किसानों के हुए इस नुकसान का आकलन करने और फसल बीमा मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।*
*कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा आज स्वयं ज़िले के ग्राम हथगुड़ी और डुंडा प्रभावित किसानों के खेत पहुँचें। कलेक्टर श्री शर्मा ने खेत में जाकर फसलों का अवलोकन किया और प्रभावित किसानों से भी बात की । उन्होंने किसानों से कहाँ कि फसल बीमा की राशि मिलेगी। उन्होंने रबी फसल चना, गेंहू और तिवरा की खड़ी और कटी फसल को देखा। उन्होंने फसल बीमा कंपनी के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हर पंचायतवार सर्वे कर फसल के नुकसान का आकलन तैयार करें और उसी आधार पर किसानों को बीमा का मुआवजा दिया जाएगा । अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, एसडीएम, घनश्याम तवर, उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज डड़सेना सहित तहसीलदार श्री परमानंद बंजारे उपस्थित थे।
पिछले तीन दिनों से के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश और ओलावृष्टि की वजह से एक तरफ जहां तापमान में काफी गिरावट आ गई है. वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर फसलों पर पड़ा है. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गेहूं, चना और तिवरा की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है ।
*कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा में कहा अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है. जिससे जिले के कई गांवों में खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गयी है। बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा उद्यानकी फसलें भी ज़िले में केला और पपीता को भी नुक़सान हुआ हैं। जिससे किसान परेशान और चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि कि इससे फसलों के उत्पादन के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी असर पड़ने की आशंका है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन को लगभग 62.50 करोड़ का एस्टीमेट बनाकर भेजा है । जिन किसानों के फसल बीमा है । उन्हें 37 हज़ार 500 रुपये प्रति हेक्टेयर मिलेगा। इसके अलावा कुछ किसानों की प्रकरण आरबीसी 6 (4) में भी बनेगा ।

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…