- March 23, 2024
मतदाता जागरूकता :कलेक्टर की साइकिल के आगे तख़्ती में लिखा मत देना अपना अधिकार, बदले में ना लो उपहार
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। लोकसभा आम निर्वाचन-2024/- ज़िला मुख्यालय बेमेतरा में आज सुबह मतदाता जागरूकता रैली में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी ने स्थानीय स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को भी शामिल हुए। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो मतदान की प्रक्रिया में युवाओं को जागरूक करता है। इस रैली में विभिन्न जानकारियों को साझा किया गया और मतदान के महत्व को बढ़ावा दिया गया। सायकल रैली मुख्य चौक-चौराहों से होकर गुजरी और बेसिक स्कूल मैदान में समाप्त हुई।
सायकल रैली में मतदाताओं को मतदान करने रोचक स्लोगन की तख़्ती भी साइकल में लगी थी। कलेक्टर श्री शर्मा के सायकल की आगे तख़्ती में मत देना अपना अधिकारी,बदले में ना लो उपहार लिखा था । वही पुलिस अधीक्षक श्री साहू ने भी सायकल के आगे तख़्ती में
न नशे से ना नोट से,क़िस्मत बदलेगी वोट से स्लोगन लिख कर सायकल रैली में शामिल हुए। कलेक्टर ने उपस्थित मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी । स्वीप जुंबा डांस में युवा मतदाताओं ने किया मतदान शपथ और डांस ख़ुशनुमा माहौल बना।
कलेक्टर ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा यह अच्छी सेवा हैं,आप मतदाताओं को मतदान करने जागरूक करें। उन्होंने शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य, मतदान में युवा, महिला, श्रमिक सहित सभी वर्ग की भागीदारी बढ़ाने, मतदान में आदि की जानकारी दी गई थी।*
*पूरे ज़िले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है ।इसमें सभी समाज के लोग भी अपने- अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल- कॉलेज के छात्र-छात्राये भी इस जागरूकता कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे है।
सीईओ ज़िला पंचायत श्री अग्रवाल ने बताया कि आगामी 28 मार्च को जिले में महिला मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित विशेष कार्यक्रम पूरे जिले के प्रत्येक नगरीय निकाय और ,प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर बड़ा कार्यक्रम ज़िला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी परिसर में सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा।। इसमे रंगोली,मेहंदी,क्विज,आदि शुरू हो जाएगा। दोपहर 12 बजे एक निश्चित समय पर प्रत्येक नगरीय निकाय और प्रत्येक ग्राम पंचायत /जनपद स्तर पर मुख्यालय में तथा इसके प्रत्येक वार्ड में पूरे जिले में एक साथ 1 लाख से 2 लाख तक महिला मतदाताओं का मतदाता शपथ का लक्ष्य रहेगा।मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव प्रत्येक वार्ड लेवल पर मतदाता शपथ हेतु कर्मचारी अभी से चिन्हाकित कर मतदाता शपथ का प्रारूप उपलब्ध कराने कहा है। वार्ड में शपथ के लिए शासकीय सेवक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, सचिव, रोजगार सहायक,मितानिन आदि का सहयोग ले सकते है।
नगरीय निकाय स्तर पर वोटिंग का प्रतिशत बहूत कम रहता है।नगरीय निकाय स्तर पर सीएमओ इस कार्य के लिए वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति कर सकते हैं।सभी जगह मुनादी कराना कहा है। उन्होंने बताया कि लगातार विभिन्न प्रचार -प्रसार सभी स्तर पर कराना है।जिले में एक ही समय दोपहर 12 बजे कुल 1 लाख से ज़्यादा महिला मतदाताओं का मतदाता शपथ का लक्ष्य रहेगा।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,