- March 25, 2024
होली में हुड़दंग से बचें, सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने कलेक्टर ने की अपील
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने रंगों का पर्व होली सहित विभिन्न त्यौहार सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बड़े ही उत्साह, ख़ुशी और शांति से मनाने की अपील की। उन्होंने ज़िले के आमजन द्वारा बरती गई सावधानी एवं सहयोग की सराहना करते हुए कहा है कि ‘होली-धुलंडी सहित आगामी सभी बड़े ही उत्साह, ख़ुशी और शांति से मनाये। उन्होंने भीड़-भाड़ से भी बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि होली पर्व का आनंद ऐसे उठाएं कि दूसरों को किसी प्रकार से परेशानी अथवा असुविधा न हो। रंगों के इस पर्व में किसी पर न तो बलपूर्वक रंग लगाएं, न ही रंग के नाम पर ग्रीस, पेंट आदि का इस्तेमाल करें। रंगों के इस पर्व को सुरक्षात्मक और परस्पर भाईचारा के साथ मनाएं।उन्होंने ज़िले वासियों को होली की शुभकामना दी। एसपी रामकृष्ण साहू ने भी अपील की कि दुपहिया वाहनों तीन सवारी ना चले, और प्रेशर हार्न वाली गाड़ियों पर सख्ती से चालानी कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित समयावधि व मापदंड के प्रतिकूल ध्वनि-विस्तारक यंत्र डीजे बजाए जाने पर भी पूर्ववत प्रतिबंध जारी रहेगा। होलिका दहन के दौरान प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी तथा टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग भी की जाएगी।उन्होंने भी ज़िले के निवासियों को रंगो के पर्व होली की बधाई और शुभकामना दी।
नगर की परम्परा के अनुरूप होली त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवं आगामी लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये आदर्श आचार संहिता का पालन करने अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
साथ ही पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की एवं रक्षित निरीक्षक/यातायात प्रभारी मनीष सिंह राजपूत, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, बेमेतरा पेट्रोलिंग पार्टी सहित जिले के आला अधिकारियो एवं अन्य स्टाफ के द्वारा नगर की परम्परा के अनुरूप होली त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवं आगामी लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये आदर्श अचार सहिता का पालन करने एवं अधिकारी-कर्मचारियों को विशेष एहतियात बरतते हुए पेट्रोलिंग तथा फिक्स पाईंट के माध्यम से जारी दिशा-निर्देशो का पालन कडाई से करवाने समझाइश दी गई।
बेमेतरा पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम बेमेतरा से पुराना बस स्टैण्ड, रेस्ट हाऊस चौक, बिजली आफिस, पांडे तालाब, तहसील चौक, पिर्यस चौक, सदर मार्केट, बजारपारा, दुर्गा मंदिर चौक, सिंघैरी सितला, कसार पंट्रोल पंप, प्रताप चौक, बस स्टैण्ड, नवागढ तिराहा होते हुये कोबिया तिराहा, मोहभठ्ठा तक फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग किया गया। तथा समस्त थाना/चौकी क्षेत्रो में भी फ्लैग मार्च एवं पेट्रोलिंग किया गया।
बेमेतरा शहर में बाजारपारा मस्जिद के पास, पुराना बस स्टैण्ड, प्रताप चौक, नया बस स्टैण्ड नवागढ तिराहा, रेस्ट हाउस चौक, मोहभट्ठा बिजली आफिस के पास, पांडे तालाब, कोबिया तिराहा, दुर्गा मंदिर चौक नयापारा,गस्ती चौक, सिंघौरी चौक कुल 12 फिक्स पाईंट एवं पेट्रोलिग डियुटी लगाई गई है एवं समस्त थाना/चौकी क्षेत्रो में भी फिक्स पाईंट एवं पेट्रोलिग पाट्री डियुटी लगाई गई है। इसके अलावा बाईक पेट्रोलिंग शहर में गौरव पथ, सदर रोड, कबीर कुटी, मुक्तिधाम रोड, हाई स्कुल रोड, बिजली आफिस, सिंधी मोहल्ला से जिला कोर्ट पिछे होते हुए जय स्तंभ चौक, सिग्नल चौक, पंजाबी मोहल्ला गुरूद्वारा गली, सुंदर नगर फेस 1,2 से जिला हास्पिटल रोड होते हुए मिनीमाता चौक तक लगातार अपने – अपने क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग की जावेगी।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,