- April 5, 2024
कलेक्टर ने जिला पंचायत संसाधन केंद्र और लाइवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण किया
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा वेज जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) और लाइवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण किया कर जायजा लिया।
कलेक्टर ने रूम का जायजा लेकर जिला पंचायत संसाधन केंद्र में बेड,बिस्तर की उपलब्धता, शौचालय, पानी, ,बिजली व्यवस्था, देगी ।उन्होंने परिसर का भी अवलोकन किया तथा साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्य जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचन्द्र अग्रवाल,अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, एसडीएम अधिकारी श्री घनश्याम सिंह तंवर, सहायक संचालक लाइवलीहुड श्री रोशन लाल वर्मा उपस्थित थे।कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला पंचायत संसाधन केंद्र में कमरों आदि में पेंट आदि के साथ साज-सज्जा कराने कहा । बोले गार्डन गार्डन दिखे जंगल नहीं है । परिसर साफ़-सुधारा होना चाहिए। उन्होंने परिसर में छायादार-फलदार पेड़ लगाने कहा।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने इसके बाद लाइवलीहुड कॉलेज पहुँचे। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे युवा-युवतियों बच्चों से बातचीत की उनका हालचाल पूछा । उन्होंने कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (कोपा ) कोर्स कर रहे बच्चों की टाइपिंग स्पीट भी देखी। कम्प्यूटर संबंधी व्यावहारिक। ज्ञान की जानकारी ली। सिलाई-कड़ाई का प्रशिक्षण ले रही महिलाओं से भी बात की उनकी ज़रूरत और दिये जा रहे प्रशिक्षण आदि के संबंध में जानकारी ली । उनका कुशलक्षेम पूछा ।
उन्होंने सहायक संचालक रोशन लाल वर्मा को भी परिसर में और पेड़-पौधे लगाने कहा। इसके किए प्राकृतिक प्रेमी बच्चों से भी श्रमदान के लिए प्रेरित करने कहा। यह कार्य जल्द करने पर बल दिया।
: ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,