- August 2, 2023
परपोड़ा में शिवमहापुराण, ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद भी पहुंचे
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद ( सपाद लक्षेश्वरधाम ) शिवमहापुराण कथा में ग्राम परपोड़ा पधारें , जिसमें कथा वाचक पंडित मनोज पांडेय सिरसा खुर्द जेवरा वाले ने 25 जुलाई से कथा सुनाई , पंचवेदी पूजन ,कलश यात्रा महात्म्य से हुए कथा द्वितीय दिन शिवलिंग प्राकट्य ,तृतीय दिन नारद ,दधीचि एवं सती चरित्र ,चतुर्थ दिन शिव पार्वती विवाह ,कार्तिक जन्म,गणेश चरित्र का वर्णन सुनाया, पंचम दिन बाणासुर,तारकासुर,शंखचूर्ण की कथा उसके पश्चात बारह ज्योतिर्लिंग कथा ,सृष्टि वर्णन,नरक वर्णन, कृष्ण चरित्र, सप्तम दिन की कथा हुए, अष्टम दिन भस्म ,रुद्राक्ष महिमा दीक्षा विधि की कथा सुनाई , आज गुरुदेव ज्योतिर्मयानंद जी के आगमन को कथा वाचक पं मनोज पांडेय ने ग्राम वासियों के पुण्यों का उदय बताया , गुरु चरणों महत्व भी बतलाया, गुरुदेव ज्योतिर्मयानंद ने सभी को आशीर्वाद दिया ,कल अंतिम दिन गीता हवन ,पूर्णाहुति ,महाप्रसादी के साथ ही शिवमहापुराण कथा विराम होगी, इस कथा के प्रमुख कर्ताधर्ता अंजोरीराम साहू, दीपा साहू ,नारायण साहू, चितरेखा साहू,दिलेश्वर साहू,दुर्गेश्वरी साहू, ने आयोजन को पूर्ण कराया , शरद,खेमिन,वर्षा,कामदेव, हेमिन,सावन,जानकी,नितेश,मोहिनी, दुक्लहा, भागवत और समस्त गांव के लोगो के पूरी कथा में सहयोग दिया। गांवों में अत्यंत हर्ष का वातावरण बना हुआ है, ईश्वर की कृपा सभी पर बने रहने का आशीर्वाद गुरुओं ने ग्राम के सभी लोगो को दिया।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर, बेमेतरा,योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,