• August 3, 2023

पटवारी मिले कलेक्टर से, रुके वेतन सहित 9 सूत्रीय मांगों से अवगत कराया

पटवारी मिले कलेक्टर से, रुके वेतन सहित 9 सूत्रीय मांगों से अवगत कराया

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा – राजस्व पटवारी संघ जिला बेमेतरा राजस्व संबंधी विभिन्न समस्याओ को लेकर जिला कलेक्टर बेमेतरा को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जिसमे प्रमुख रूप शासन द्वारा प्रांतीय आव्हान पर अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर 15 मई से 15 जून तक अनिश्चित कालीन हड़ताल किया गया था, जिसे शासन द्वारा अर्जित अवकाश मे सम्मिलित कर वेतन भुगतान करना था। आज पर्यन्त तक नहीं किया गया है। परिणाम स्वरूप 1 मई से 14 मई एवं 16 जून से 30 जून तक का भी जो कार्यदिवस है, उनका भी भुगतान नहीं किया गया है। अर्थात 2 माह का वेतन रुका हुवा है, जिससे पटवारियों को आर्थिक स्तिथि का सामना करना पढ़ रहा है, जिससे अविलम्ब भुगतान किया जाये। साथ ही जुलाई माह का वेतन भी भुगतान नहीं हो पाया है। गिरदावरी कार्य 1 अगस्त से प्रारम्भ होना है जिसमे भी सरलीकरण का मांग किया गया है। साथ ही तहसील मुख्यालय पर संसाधन उपलब्ध कि मांग कि गई है, जिसे समय सीमा पर ऑनलाइन कार्य भुंया पर सम्पादन किया जा सके, क्योंकि शासन द्वारा आज तक न ही पटवारियों को कुर्सी टेबल और संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया, फिर शासन प्रशासन केंद्र सरकार से प्रशस्ति प्राप्त कर वहवाही ले रही है जबकि राजस्व विभाग के पटवारी द्वारा अपने परिवार कि अर्थ को लगाकर समय समय पर साशन प्रशासन कि कार्यों का सम्पादन करते आ रहे है, भुंया साफ्टवेयर मे भी बिना पूर्व सुचना या प्रशिक्षण के निरंतर बदलाव करते आ रहे है उस पर भी रोक लगे, ऑनलाइन जिंसवार 2022- 23 का मेनवयुवल जमा उपरांत ऑनलाइन और 2023-24 जिंसवार एंट्री न कराया जावे, पटवारियों का गोपनीय चरित्रवली, पासबुक, सर्विस बुक, वेतनमान, समयमान, फार्म 16 समय पर अधतीकरण किया जावे एवं ड्रोन सर्वें आबादी मैप 1 नक्शा शिट का भौतिक सत्यापन वर्षा उपरांत करवाया जावे। इस प्रकार प्रांतीय आव्हान पर सम्पूर्ण छतीसगढ़ मे जिला कलेक्टर सहित राजस्व सचिव, आयुक्त भू अभिलेख छ. ग. शासन को ज्ञापन देकर पटवारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओ को अवगत कराया गया जिससे किसानो का जनहित कार्य समय पर सम्पन्न हो सके, अतः समस्त मांगो पर छ. ग. शासन प्रशासन पूर्ण कर सके। प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष बोधी राम निषाद, प्रदेश संगठन मंत्री एवं जिला सचिव अभिषेक माली, आशीष मांडले, कुमार गौरव साहू,शैलेन्द्र जायसवाल, लक्ष्मी कांत वर्मा उपस्थित रहे।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…