• March 16, 2023

सिद्धि माता मंदिर में मंदिर समिति द्वारा पशुबलि पर रोक जिला प्रशासन करेगा सहयोग

सिद्धि माता मंदिर में मंदिर समिति द्वारा पशुबलि पर रोक जिला प्रशासन करेगा सहयोग

सिद्धि माता मंदिर में मंदिर समिति द्वारा पशुबलि पर रोक
जिला प्रशासन करेगा सहयोग

बेमेतरा- कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा की अध्यक्षता में आज बुधवार को विकासखण्ड बेरला के ग्राम सण्डी के ऐतिहासिक सिद्धि माता मंदिर में हो रहे बलिप्रथा के संबंध में मंदिर समिति की बैठक कलेक्टोरेट के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सुरुचि सिंह, बेरला युगल किशोर उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, तहसीलदार, ज.पं. सीईओ, थाना प्रभारी सहित गांव के सरपंच सचिव एवं मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में समिति के सदस्यों ने जिले में स्थित सिद्धि माता मंदिर में प्रतिवर्ष चैत्र कृष्ण पक्ष एकम से तेरस तक हो रहे बलिप्रथा के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें मंदिर समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पशुबलि प्रथा पर रोक लगाने की सहमति जताई। मंदिर समिति के सदस्य श्री दिनेश सिंह ठाकुर ग्राम बैजलपुर तहसील बेमेतरा द्वारा बताया गया कि वर्ष 1965 में ग्राम के एक गरीब व्यक्ति को माताजी का स्वप्न आया। उस व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होने पर बलि दी गई। वर्ष 1965-95 मंदिर में किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया गया। तत्पश्चात 15 सदस्यीय समिति का गठन कर 03 सालों से मंदिर निर्माण कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि वे स्वयं बलि प्रथा को बंद करना चाहते है. इस हेतु मंदिर परिसर में “मन्नत मांगने से पहले समिति से सलाह लेने का लेख (स्लोगन) लिखवाया गया है। बलि देने वालों को ज्योति जलाने की सलाह तथा 500/- से 1500/- तक दान देने की सलाह दी जाती है, जिससे मंदिर का विकास हो सके। वर्तमान में 02 करोड़ की लागत से मंदिर विकास का कार्य किया जा रहा है। तत्पश्चात ग्राम पंचायत सरपंच ग्राम सण्डी द्वारा बताया गया कि मंदिर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मन्नत पूर्ण होने पर बलि दी जाती है, जिसे लगातार रोकने का प्रयास किया जा रहा है। बलिप्रथा से कृषकों को परेशानी हो रही है। अज्ञात लोगों के द्वारा शराब पीकर गाली-गलौज एवं मारपीट की जा रही है। बैठक में मंदिर समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पशुबलि प्रथा पर रोक लगाने की सहमति जताई।
कलेक्टर श्री एल्मा ने निर्देशित किया कि मंदिर परिसर में बलि प्रथा तथा अन्य मादक पदार्थां के सेवन को हतोत्साहित किया जावे एवं पशुबलि के स्थान पर मंदिर में दीपक (ज्योत) जलाने अथवा मनोकामना की पूर्ति हेतु अन्य रुप में श्रद्ध अर्पित करने व भवन निर्माण के लिए राशि दान करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जावे। मंदिर परिसर में बलि प्रथा के प्रतिबंध हेतु बैनर पोस्टर लगाकर लोगों को जागरुक किया जाए एवं अराजक तत्वों के विरुद्ध मंदिर समिति द्वारा शिकायत करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जाए जिसमें स्थानीय प्रशासन भी सहयोग करे तथा भविष्य के लिए योजना बनाएं। बलि प्रथा के रोक हेतु जनजागरुकता प्रचार-प्रसार करें एवं कोटवारों द्वारा मुनादी के माध्यम से प्रचार-प्रचार करवाएं। उन्होने कहा कि मंदिर परिसर के आस-पास मादक द्रव सेवन से आस-पास के ग्रामीणों को परिशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए मंदिर परिसर में इस प्रकार का कृत्य नहीं करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गांव के सरपंच के द्वारा मंदिर पहुंच मार्ग सड़क के किनारे वृक्षारोपण करने की बात कही जिस पर कलेक्टर द्वारा सहमति दी गई।
बैठक में उपस्थित सरपंच एवं ग्राम प्रमुखों द्वारा बलि प्रथा के नाम पर गांव में बाहर से आकर लोगों द्वारा पशुबलि किए जाने की जानकारी होने पर संबंधितों के उपर जुर्माना लगाया जाने का गांव विकास समिति एवं पंचायत प्रस्ताव पारित करने हेतु आवश्वासन भी दिया गया।

ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…