- May 27, 2024
सीईओ पहुंचे बेरला, किसानों को खाद और बीज जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल ने सेवा सहकारी समिति बारगांव, आनंदगांव एवं खुड़मुडा विकासखंड बेरला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेवा सहकारी समिति के गोदाम में भण्डारित उर्वरक, यूरिया, डी.ए.पी., पोटास, एन.पी.के. व अन्य खाद के संबंध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के समय समिति बारगांव में 3.24 मेट्रिक टन यूरिया, 25.75 मेट्रिक टन डी.ए.पी., 17.85 मेट्रिक टन पोटाश व 18.6 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट समिति खुडमुडा में 21.51 मेट्रिक टन यूरिया, 49.95 मेट्रिक टन एन.पी.के, व 6.3 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट एवं समिति आनंदगांव में 22.77 मेट्रिक टन यूरिया, 21.6 मेट्रिक टन डी.ए.पी., 8.85 मेट्रिक टन पोटाश व 4.8 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उपलब्ध था। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा समिति में भण्डारित खाद को जल्द से जल्द वितरण करने, एवं समय पूर्व आर.ओ. डी.डी. जारी करने ताकि समय पर खाद् भण्डारण हो सके। यूरिया, डी.ए.पी. के उपयोग को कम करने एवं नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ डी.ए.पी के विकल्प के रूप में एन.पी.के व सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग करने कृषको के मध्य अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी समितियों के उपस्थित समिति प्रबंधको को उपलब्ध उर्वरको का पीओएस मशीन के माध्यम से ही वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि श्री एम.डी. डड़सेना, सहायक संचालक कृषि श्री जितेन्द्र ठाकुर, प्र. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.खं.-बेरला श्री देवानंद देवांगन, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी समिति प्रबंधक, सहायक समिति प्रबंधक एवं कृषकगण उपस्थित थे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553,6265741003,