- March 19, 2023
पटवारी और तहसीलदार लंबित मामलों का जल्द निराकरण करें, नहीं तो कार्रवाई होगी: एसडीएम
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा /अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा तहसील बेमेतरा के राजस्व अमले तहसीलदार, नायब तहसीलदार सर्व सर्व राजस्व निरीक्षकगण एवं सर्व पटवारीगण का समीक्षा बैठक तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। समीक्षा बैठक में न्यायालय में लंबित प्रकरण, अविवादित नामांतरण / बंटवारा के प्रकरण, आर.बी.सी. (6-4) के प्रकरण, अतिक्रमण व्यवस्थान के प्राप्त आवेदनों, भूमि अधिग्रहण प्रकरण, भूमि आवंटन के प्रकरण, अतिक्रमण सर्वे पेयजल की समस्या एवं कलेक्टर टी. एल. तथा जनचौपाल में लंबित आवेदनों, नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा को शहरी अतिक्रमण व्यवस्थापन का सर्वे 15 अप्रैल तक करने तथा 23 मार्च 2023 तक नगर पालिका परिषद की टीम एवं राजस्व विभाग की टीम 04 पेंडिंग जोन का चयन करके चलित ठेलों को शिफ्ट करने हेतु समीक्षा की गई एवं समीक्षा बैठक में पाई गई कमियों को अतिशीघ्र दूर करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर, प्रभारी तहसीलदार श्री रोशन साहू, नायब तहसीलदार श्री निलम सिंह पिस्ता, नायब तहसीलदार सुश्री सतरूपा साहू सहित सर्व राजस्थ निरीक्षकगण एवं सर्व पटवारीगण उपस्थित थे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,