• June 3, 2024

दुर्ग लोकसभा में आने वाली बेमेतरा जिले की तीन विधानसभा सीटों की मतगणना कृषि मंडी में

दुर्ग लोकसभा में आने वाली बेमेतरा जिले की तीन विधानसभा सीटों की मतगणना कृषि मंडी में

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा,बेमेतरा और नवागढ़ की मतगणना संबंधी जानकारी देने हेतु प्रेस वार्ता की। मतगणना कल 4 जून को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। प्रेस वार्ता ज़िला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में मीडिया सेंटर में आयोजित हुई। इसी प्रांगण में तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र बनाये गये है।
उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि मतगणना प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न की जाएगी। इस बार के चुनाव में नई तकनीकों और सख्त सुरक्षा व्यवस्था का उपयोग किया जा रहा है ताकि और बेहतर ढंग मतगणना हो, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य के लिए ज़िले की प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल लगायी गयी है। हर टेबल पर एक -एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गये है। उन्होंने बताया कि साजा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 22 राउंड में और विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा और नवागढ़ की मतगणना 20-20. राउंड में की जाएगी।*
*कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतगणना की जाएगी और प्रत्येक चरण की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी। इसके अलावा, ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के परीक्षण के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए हैं। मतगणना के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे कोई भी प्रक्रिया में त्रुटि न हो।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक राउंड के परिणामों की घोषणा समय पर और सटीक रूप से की जाएगी। साथ ही, मीडिया कर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि वे सही और प्रमाणिक जानकारी जनता तक पहुँचा सकें।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग से जारी प्राधिकार पत्र वालों को ही मतगणना हाल प्रवेश दिया जाएगा। पत्रकार दुर्ग रोड स्थित प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे और अपनी वाहन प्रवेश द्वार के बाहर बनाई गयी पार्किंग में पार्क करेंगे। जनसंपर्क अधिकारी और उनकी टीम छोटे-छोटे बैचों में मीडिया सेंटर से नियमित अंतराल में मतगणना हॉल तक ले जाएँगे। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, आई पैड, लैपटॉप या ऐसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं है । जो ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा कोई भी अभ्यर्थी, गणना एजेंट किसी भी प्रकार की कोई भी सामग्री जैसे घड़ी, मोबाइल, तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, पान, आदि नहीं ले जा पाएगा।
*कलेक्टर श्री शर्मा ने मीडिया और जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर विश्वास करें। प्रेस वार्ता के अंत में, उन्होंने सभी पत्रकारों व से पहले की तरह सहयोग की अपेक्षा की और उम्मीद जताई कि इस बार का चुनाव मतगणना,प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सफल रहेगी।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए केंद्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने सभी पत्रकारों एसई निर्धारित प्रवेश द्वार से प्रवेश करने और निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क करने कहा । उन्होंने सुरक्षा संबंधी जानकारी से अवगत कराया । कलेक्टर ने सभी पत्रकारों से सहयोग की अपील की और निष्पक्ष चुनाव की प्रतिबद्धता दोहराई।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…