- June 6, 2024
डीजे ने रोपे पौधे, सहेजने संकल्प लिया
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा संचालित स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन कैलेंडर 2024 माह जून अनुसार 5 जून अतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा बृजेन्द्र कुमार शास्त्री जी के मार्गदर्शन में व श्रीमान उमेश कुमार उपाध्याय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बेमेतरा उपस्थिति में नवीन जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में वृक्षारोपण किया गया। उक्त अवसर पर जिला न्यायाधीश द्वारा उपस्थित सभी नागरिकों एवं अधिकारी, कर्मचारी को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए अपने आसपास के वातावरण को एवं आज लगाये गये सभी पौधों की सुरक्षा एवं संवर्धन करने प्रोत्साहित किया। उक्त अवसर पर न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालिटियर्स उपस्थित थे। इसके पश्चात् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम बेमेतरा, मुक्तिधाम बेमेतरा, सिद्धी माता बेमेतरा, पेट्रोल पम्प गुनरबोड तथा जिला परिवहन ऑफिस परिसर बेमेतरा में भी परिवहन अधिकारी की उपस्थिति पर वृक्षारोपण कर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में उपस्थित लोगों को वर्तमान में हो रहे मौसम परिवर्तन बारिश में हो रही कमी और नदी, तालाब आदि जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिये अधिक से अधिक पौधा रोपण करने के लिये उन्हें प्रोत्साहित करते हुए पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी एव पर्यावरण के संरक्षण के संबंध में प्रेरित करते हुए बताया कि सुरक्षित और साफ पर्यावरण हमारे बेहतर स्वास्थ्य का अभिन्न अंग है। इसके साथ-साथ नालसा द्वारा संचालित पर्यावरण संरक्षण के संबंध में प्रबंधन अभियान के बारे में (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत) लोगों को सुखा कचरा, गीला कचरा को किसी प्रकार अलग अलग कर उसे रिसायकल कर प्रकृति को सुरक्षित व सरक्षित करने प्रेरित किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विभिन्न उपयोगी कानून पर्यावरण सखक्षण अधिनियम 1986 के संबंध में जानकारी दी।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,