- June 16, 2024
बेरला पुलिस ने पकड़ी 25 लीटर अवैध शराब, दो गिरफ्तार
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेरला पुलिस एवं सायबर टीम बेमेतरा की संयुक्त टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कोसपातर के दो व्यक्ति एक नीले सिल्वर रंग की एफ०जेड० मोटर सायकल से अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे है, मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक महोदय बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.), अति०पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती ज्योति सिंह (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला श्री तेजराम पटेल (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की को अवगत कराकर थाना स्टॉफ एवं सायबर टीम की संयुक्त टीम रवाना होकर ग्राम पिपरोलडीह पहुंचकर मुखवीर सूचना के आधार पर एक नीले सिल्वर रंग के मोटर सायकल एफ० जेड० बीना नंबर में दो व्यक्ति को रोक कर पूछताछ कर तलाशी लेने पर मो०सा० चलाने वाला व्यक्ति अपना नाम अश्वनी निषाद बताया एवं पीछे एक विमल पान मसाला सफेद लाल पीला रंग के थैला एंव एक सफेद रंग के बोरी पकडे व्यक्ति अपना दुष्यंत साहू ग्राम कोसपातर का रहने वाला बताया को खोल कर दिखाने पर अंदर मे रखे 100 पौवा देशी मसाला का पौवा मिला जिसके प्रत्येक पौवा मे 180-180 एम.एल. शराब भरा हुआ कुल 18,000 एमएल शराब कीमती करीबन 11,000 रूपये एवं एक सफेद रंग के बोरी मे 40 पौवा देशी मसाला का पौवा मिला जिसके प्रत्येक पौवा मे 180-180 एम.एल. शराब भरा हुआ कुल 7,200 एमएल शराब कीमती करीबन 4,400 रूपये मिला एवं *दोनो आरोपियों के कब्जे से जुमला 25.2 लीटर देशी मसाला शराब कीमती 15400/- व एफ०जेड० मोटर सायकल कीमती 600000/-* की जप्ती कार्यवाही की गयी हैं। आरोपीगण का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाये जाने से थाना बेरला में अपराध क्रमांक 201/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया हैं, एवं अपराध अजमानतीय होने से आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं। आरोपियों में अश्वनी निषाद पिता फिरंता निषाद उम्र 21 वर्ष साकिन कोसपातर थाना बेरला, दुष्यंत साहू पिता झुमुक साहू उम्र 18 वर्ष साकिन कोसपातर थाना बेरला जिला बेमेतरा शामिल हैं। कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, स उ नि दीनानाथ सिंह, प्र आर विनोद पात्रे, प्र आर दीनानाथ सिन्हा, आरक्षक संजय पाटिल, इंद्रजीत पाण्डेय, जयकिशन साहू, सौरभ सिंह, मोती जायसवाल, नुरेश वर्मा, राजेश ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,