- June 19, 2024
बलोदाबाजार की घटना के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग, बेमेतरा में धरना दिया
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बलोदाबाजार की घटना के विरोध में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बेमेतरा में एक दिवसीय धरना दिया। इसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरूण वोरा दुर्ग, बेमेतरा से बंशी पटेल और अन्य नेता शामिल हुए। बलोदाबाजार की घटना में ऐसा पहली बार हुआ कि कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जला दिया गया था। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार की लापरवाही और नाकामी की वजह से घटना हुई। इस घटना से लोग आक्रोशित हुए और इस घटना के परिणाम स्वरूप कानून की लचर व्यवस्था भी उजागर हुई, इसके खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने बेमेतरा जिला के जय स्तंभ चौक तहसील कार्यालय के पास एक दिवसी धरना प्रदर्शन किया और भारतीय जनता पार्टी की और प्रशासनिक व्यवस्था को निशाना बनाया। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के इस्तीफा की मांग भी की गई। साथ ही सीबीआई जांच की मांग कांग्रेस के नेताओं ने की। कांग्रेस नेताओ का यह कहना बलौदा बाजार की घटना ने साबित कर दिया है की सुरक्षा को लेकर सरकार कितनी गंभीर है और सरकार पर कई आरोप लगाए इस घटना प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला प्रभारी पूर्व विधायक अरुण वोरा सहित अनेक कांग्रेसी नेता गण उपस्थिति रहे ।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,