- August 5, 2023
9 सितंबर को नेशनल लोक अदालत, डीजे ने तैयारियों की समीक्षा की
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
जिला न्यायाधीष द्वारा नेशनल लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में अपर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से की गई चर्चा
बेमेतरा-नेशनल लोक अदालत 09 सितम्बर के सफल आयोजन के संबंध में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा अपर कलेक्टर बेमेतरा डॉ. अनिल बाजपेयी एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता एवं न्यायाधीशगण की बैठक ली गई। उक्त बैठक जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में आयोजित कर राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों को लोक अदालत में निराकृत किये जाने हेतु अपर कलेक्टर बेमेतरा से चर्चा की गई। राजस्व न्यायालयों में लंबित खातेदारों के मध्य आपसी बटवारे के मामलें, वारिसों के मध्य बटवारे के मामले, याददाश्त के आधार पर बटवारों के मामलें, कब्जे के आधार पर बटवारों के मामलें, सुखाधिकार से संबंधित मामलें, विक्रय पत्र, दान पत्र वसियतनामा के आधार पर नामांतरण के मामलें का निपटारा सरल तरीके से किया जा सकता है। नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत होने वाले प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को नोटिस तामिली हेतु निर्देश दिये जाने एवं लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु अंजोर रथ के माध्यम से बैनर, फ्लैक्स के माध्यम से किये जाने हेतु यातायात विभाग प्रभारी को निर्देशित करने के संबंध में चर्चा की गई।
पूर्व नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना है, जिसके संबंध में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में चर्चा की।