• June 24, 2024

दो भाइयों ने पहले पिता पर टांगिया से वार किया, फिर गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर सीवर कछार में फेंक दिया, आरोपियों में एक नाबालिग

दो भाइयों ने पहले पिता पर टांगिया से वार किया, फिर गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर सीवर कछार में फेंक दिया, आरोपियों में एक नाबालिग

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेरला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस को एक दिन पहले सीवर कछार में एक लाश मिली। लाश प्लास्टिक की बोरी में भरकर फेंकी गई थी। जांच में पता चला कि शव सांकरा के मोतीलाल साहू की है। जांच आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि उसके बेटों ने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। बेटे पिता के अवैध संबंध की वजह से घर की संपत्ति लुटाए जाने से परेशान थे। बहरहाल आरोपी बेटे इंद्रेश को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं उसके नाबालिग भाई को बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया है। इस प्रकार क्षेत्र में हुए थाना बेरला क्षेत्र में हुए हत्या के प्रकरण को सुलझाने में बेरला पुलिस को मिली बड़ी सफलता हासिल की है। 20/6/2024 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सीवर के कछार के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बोरे में भरा हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तेजराम पटेल, सीन आफ क्राइम यूनिट दुर्ग, बेरला पुलिस स्टाफ तत्काल घटना पर, स्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा करवाये , जिसमें मृतक का शव 2 से 3 दिन पुराना होना प्रतीत हो रहा था, इसलिए संबंधित विवरण को साइबर प्रहरी ग्रुप में प्रसारित करने पर 2 घंटे के अंतराल में ही मृतक की पहचान ग्राम साकरा निवासी मोतीलाल साहू के रूप में हुई इसके संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि मोतीलाल साहू 17.06.2024 की रात्रि से घर से गायब है प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग द्वारा पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू को प्रकरण के त्वरित निराकरण के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया, इसके बाद विशेष टीम गठित कर मृतक मोतीलाल साहू मृतक के परिजन, वह संदेशों का, कॉल डिटेल वह ग्राम साकरा से ग्राम सीवार के मध्य सभी संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खांगालने पर इलेक्ट्रॉनिक साक्ष डीआर व भौतिक साक्ष्य के माध्यम से संदेही इंद्रेश साहू बालक को दिनांक 23.6.2024 को ग्राम सांकरा में ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ किया, पता चला कि मृतक और मारने वाले में पिता और पुत्र का रिश्ता है ,यह शर्मानाक घटना का कारण मोतीलाल साहू मृतक का किसी नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने के मामले मैं जेल जाना और जेल से छूटकर आने पर लगातार शराब सेवन करना और अपनी खेत की जमीन को बिक्री कर गलत कामों में पैसे का दुरुपयोग करना बताया गया है इसी बात को लेकर 17/ 6 /2024 को रात के लगभग 10:00 बजे मृतक मोतीलाल साहू और उसके बेटे इंद्रेश के बीच खर्च में पैसे की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ इस समय इंद्रेश साहू ने टंगिया से मोतीलाल साहू के पेट के दाहिने भाग में वार किया ,फिर उसने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। उक्त घटना से गांव में विस्मय बना हुआ है, इस तरह की घटना पिता और पुत्र के संबंधों को शर्मसार करती है यह घटना यह दर्शाती है की धन का बटवारा, जमीन का बंटवारा और अवैध संबंध, नशा करना आदि ऐसी कई विसंगतिया है, जो आय दिन ऐसी स्थिति को पैदा करती है।इस घटना में भी अवैध संबंध में अपने धन को लुटाने खेत की जमीन को बेचना ,खर्चे के लिए बच्चो को धन न देना ,बुरी लत में पैसे का दुरुपयोग की बाते सामने आई है।जिसके कारण पिता , पुत्र में लड़ाई हुई थी। मारे गए पिता की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे प्लास्टिक की बोरी में बांधकर शिवनाथ नदी में सिवार घाट के लिए इंद्रेश साहू और उसके नाबालिक छोटे भाई एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 पी डी 3556 से लगभग 5/45 सुबह घर से निकले और बेरला होते हुए सीवार घाट के पास पहुंचे। शिवनाथ नदी के पहले ही मंदिर के पीछे सीवर पास कछार के पास सुनसान जगह पर लाश को ले जाकर फेंक दिए और फिर दोनों भाई घर वापस आ गए ,फिर घटना में प्रयुक्त टांगिया को घर के पीछे बाड़ी में स्थित कुएं में फेंक दिए। और मोतीलाल साहू के मोबाइल को गांव के बड़े तालाब में फेंक दिए और बताएं कि उनके पिता मोतीलाल साहू 27 तारीख रात से कहीं चले गए हैं। पैसे के विवाद में बेटों ने मिलकर यह घटना को अंजाम दिया जिसका थाना बेरला पुलिस ने खुलासा किया है। चरित्र शंका व पैसों की बर्बादी हत्या का मुख्य कारण बना अज्ञात सौ की पहचान में साइबर प्रहरी व्हाट्सएप ग्रुप से बड़ी सफलता मिली आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी में साइबर प्रहरी व्हाट्सएप के तहत लगाए गए त्रिनयन एप कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, घटना में प्रयुक्त किए गए वाहन को जप्त कर लिया गया है। इंद्रेश साहू उम्र 19 वर्ष , का कृत्य धारा 302, 201, 120 बी भादवि का घटित करना पाया जाने के कारण अपराध क्रमांक 210 / 2024 धारा 302, 201 ,120 बी भादवि में आरोपी इंद्रेश साहू को विधिवत कर माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक रिमांड पर वह विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। टॉक टू कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेरला वह साइबर से प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि दीनानाथ सिंह ,तुलाराम देशमुख, प्र .आर.रविंद्र तिवारी, मोहित चेलक, और संजय पाटिल, नरेश वर्मा, विनोद सिंह, जय किशन साहू, कुशल बोरकर, प्रमोद बंजारे, शिव यादव ,वीरेंद्र साहू, महेश जांगड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही त्वरित रूप से मामले के निराकरण हेतु टीम के सदस्यों का उत्साह वर्णन करते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग व  पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू, द्वारा पृथक पृथक इनाम की घोषणा की गई है।

 

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…