• June 27, 2024

बेमेतरा एमएलए और डीएम में ठनी, विधायक ने सेजस स्कूल राखी में गलत तरीके से एडमिशन का लगाया आरोप

बेमेतरा एमएलए और डीएम में ठनी, विधायक ने सेजस स्कूल राखी में गलत तरीके से एडमिशन का लगाया आरोप

ट्राईसिटी एक्सप्रे। न्यूज

बेमेतरा
बेमेतरा के ग्राम मटका में प्रवेशोत्सव के दौरान बड़ी घटना सामने आई है। कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कलेक्टर रण‍‍वीर शर्मा और डीईओ कमल बंजारे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आत्मानंद स्कूल राखी में पूंजीपतियों के बच्चों को गलत तरीके से एडमिशन दिया गया है। कलेक्टर के इशारे पर यह एडमिशन दिए गए। जबकि स्कूल गरीब बच्चों के लिए खोला गया है, ताकि वे भी अच्छी शिक्षा ले सकें। इस दौरान डीईओ ने अपना पक्ष रखते हुए मंच पर विधायक के समक्ष सफाई देने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में ये एडमिशन दिए गए। इस पर विधायक ने नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर द्वारा फोन पर व्यस्त होने को लेकर भी कटाक्ष किया। दीपेश ने कहा कि थोड़ा फोन रखकर उनकी भी बात सुनें। इसके बाद से राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन की पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में मीडिया से चर्चा के दौरान दीपेश ने कहा कि उनका इरादा गलत नहीं है। वे भी गरीब किसान के बेटे हैं। सरकार गरीबों के हितों में स्कूल खोल रही है। सुविधाएं बढ़ा रही है, ताकि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा ले सकें। ऐसे में बड़े व्यापारियों के बच्चों को नियम विरुद्ध एडमिशन देना गलत है। उन्होंने इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की गुजारिश कलेक्टर और डीईओ से की है। उन्होंने कहा कि अफसरों के दुर्व्यवहार को जनता के बीच लाना उनका दायित्व है। ताकि अधिकारी अवैधानिक काम करने से डरें। इस प्रकार की आपत्ति की गई है। अफसर आगे किसी भी दबाव में काम न करें। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई गलती हुई है, या किसी दबाव में ऐसा काम किया गया है, इसकी जांच होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। आयोजित कार्यक्रम में विधायक दीपेश साहू ने क्या कुछ कहा, देखिए पूरा वीडियो…

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…