• May 3, 2023

बेरोजगारी भत्ता एवं सामाजिक आर्थिक सर्वे के कार्य में तेजी लाने के निर्देश

बेरोजगारी भत्ता एवं सामाजिक आर्थिक सर्वे के कार्य में तेजी लाने के निर्देश

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

 

मुख्यमंत्री द्वारा भेंट मुलाकात के दौरान की गई घोषणा को प्राथमिकता से करने के दिए निर्देश

*बेरोजगारी भत्ता एवं सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश*

कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से लंबित आवेदनों को समय-सीमा के भीतर यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री एल्मा ने समय-सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के बारे में सभी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और प्राथमिकता से अधूरे कार्य को पूर्ण करने को कहा और जिस कार्य का प्रस्ताव नहीं भेजें है उसे तुरंत भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा की जनहित के लिए किये गए मुख्यमंत्री की घोषणा अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, प्रशासन को प्राथमिकता से लेकर हमें कार्य को पूर्ण करना है। इसके पश्चात् कलेक्टर ने जिले में संचालित रीपा के संबंध में जानकारी ली और जहां-जहां सेंट्रिंग का कार्य चल रहा उसकी रफ्तार बढ़ाने को कहा, जो कार्य प्रारम्भ नहीं हुए हैं उसको शीघ्र ही प्रारम्भ करने के निर्देश दिए, उन्होने चिन्हित रीपा का सर्वे कर शीघ्र ही मांग पत्र बनाने और कार्य प्रारम्भ करने को कहा ताकि ग्रामीण औद्योगिक पार्क में व्यवसायिक गतिविधियां प्रारंभ हो सके।
जिलाधीश ने जिले में बेरोजगारी भत्ते की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली और कहा कि बेरोजगारी भत्ता के लिए किए जा रहे ऑनलाइन आवेदन की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। जिनका आधार नम्बर उनके राशनकार्ड में उल्लेखित अधार नम्बर से पोर्टल के माध्यम से सत्यापित नहीं हुआ है तथा जीवित रोजगार पंजीयन पहचान पत्र की समीक्षा करने एवं आवेदक के प्रमाण पत्रों की बारीकी से सत्यापन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की जानकारी ली, और सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि सर्वेक्षण के दौरान सर्वे कर रहे मितानिन एवं सुपरवाइजर एवं प्रगणक दलों को कार्य में तेजी लाने को कहा और समय पर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को एसडीएम व तहसील कोर्ट में लंबित राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की और राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने तथा समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होने नगरीय निकाय के सीएमओ के साथ प्रभावी योजना तैयार करके अतिक्रमण हटाने को कहा। उन्होंने अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन, नजूल शासकीय भूमि का आबंटन के आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाने की बात कही। वन विभाग के अधिकारी को मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना अंतर्गत जिले में हो रहे वृक्षारोपण के लिए चिन्हांकित भूमि का सर्वे करने के निर्देश दिए और कृष्ण कुंज में लगाए पौधों की लगातार मॉनिटरिंग करने, पौधों पर सिंचाई करने और देखरेख करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की स्थिति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारी को सभी सरपंच और सचिव से जानकारी लेकर फील्ड में जाने को कहा।
जिलाधीश ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से पौनी-पसारी योजना की जानकारी ली और नगरीय क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था सुधारने को कहा साथ ही बाजार क्षेत्र में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग से जिले में चल रहे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अन्तर्गत कुपोषण दर की स्थिति की जानकारी ली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को हितग्राहियों के घर-घर जाकर सुपोषण के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिए। क्रेडा विभाग से लगाए सोलर पंप की सूचना तथा सौर सुजला योजना अन्तर्गत की जा रही कार्य की जानकारी ली। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की सप्लाई और पाइप लाइन बिछाकर पानी सप्लाई करने को कहा। कलेक्टर ने पीएचई के अधिकारी को कहा कि कहीं-कहीं पानी नहीं पहुंच रहा है वहां पर ट्यूबवेल लगाकर आम जनों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग से पेंशन प्रकरण संबंधित जानकारी ली और सभी पात्र दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता अनुसार आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मत्स्य विभाग को पट्टा संबंधित स्थानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग से जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता रखने को कहा और कहा कि किसानों को खाद के लिए भटकना न पड़े।

ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…