- July 6, 2024
बेमेतरा कलेक्टर की पहल पर चार बच्चों का कटियारांका स्कूल में एडमिशन
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा की पहल से प्रमोद कुमार साहू के चार बच्चों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश /हिन्दी माध्यम स्कूल कटियारांका, ब्लॉक बेरला की स्कूल में प्रवेश मिला। इनमें दो बच्चों को कक्षा नौवीं में और बाकी को कक्षा 7 और कक्षा 4 में दाख़िला दिया गया। स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि सभी बच्चों का सफलतापूर्वक प्रवेश हो गया है। यह पहल बच्चों की शिक्षा में सुधार और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। इस प्रयास से बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त होगी और उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
बता दें आत्मानंद स्कूल में प्रवेश से छात्रों और उनके अभिभावकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। आत्मानंद स्कूल, अपनी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और अनुशासन के लिए प्रसिद्ध है, जहां छात्रों को समग्र विकास के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इस अवसर पर अभिभावकों ने कहा कि वे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आश्वस्त हैं और उन्हें इस प्रतिष्ठित विद्यालय में प्रवेश दिलाने पर गर्व महसूस हो रहा है। छात्रों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे स्कूल की आधुनिक सुविधाओं और शिक्षण पद्धतियों से लाभान्वित होकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उत्साहित हैं। विद्यालय प्रशासन ने भी नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि वे सभी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,