• June 21, 2023

तय कीमत से ज्यादा में बेच रहे थे स्टांप, क्लासिक फोटो कॉपी सील

तय कीमत से ज्यादा में बेच रहे थे स्टांप, क्लासिक फोटो कॉपी सील

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। कलेक्टर बेमेतरा पदुम सिंह एल्मा के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरुचि सिंह द्वारा स्टांप विक्रेता योगेश पुरी गोस्वामी पिता दामोदरपुरी के द्वारा संचालित क्लासिक फोटो कॉपी की दुकान को आगामी आदेश तक के लिए सील किया गया है। कलेक्टर बेमेतरा को लगातार यह शिकायत आ रही थी कि स्टांप विक्रेता द्वारा अधिक मूल्य पर स्टांप की बिक्री की जा रही है जिसकी जांच हेतु एसडीएम ने अपनी टीम के साथ क्लासिक फोटो कॉपी दुकान पर दबिश दी, जिसमें यह पाया गया कि स्टांप विक्रेता द्वारा संचालित दुकान का लाइसेंस प्रभा गोस्वामी के नाम पर है लेकिन संचालन योगेश के द्वारा किया जाता है। आवेदक द्वारा शिकायत मिली थी की स्टांप विक्रेता किसी भी व्यक्ति को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर स्टांप विक्रय करता था, तथा 10रु. के स्टांप नहीं है बोल कर भगा दिया जाता है, और एक ही व्यक्तियों को थोक में बेचा जाता हैं। स्टांप विक्रेता द्वारा प्रशासन द्वारा भेजे गए व्यक्ति को 10रु. का स्टांप नहीं है बोलकर भगा दिया गया जबकि उसके पास 10रु. का स्टांप उपलब्ध था। शिकायतकर्ता आवेदक को स्थल पर बुलाया गया तथा उससे कथन लिया गया।

दुकान संचालक द्वारा द्वारा पूर्व में किसी भी प्रकार के रेवेन्यू तथा रसीदी टिकट का वितरण नहीं किया जाना बताया गया, लेकिन टीम के द्वारा जांच करने पर उनके पास से लगभग 200 नग टिकट जप्त की गई। इसके पूर्व भी बेमेतरा शहर में स्टांप विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया था। सभी स्टांप विक्रेताओं को नोटिस देकर अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने एवं निर्धारित मूल्य पर विक्रय करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन योगेश पुरी द्वारा किसी भी प्रकार के लाइसेंस स्टार्ट अप स्टांप मूल्य अंकित नहीं किया गया था और ना ही अपनी कार्यप्रणाली पर सुधार किया गया था। राजस्व टीम द्वारा आगामी आदेश तक के लिए दुकान को सील कर दिया गया है। कार्रवाई में राजस्व विभाग की टीम उपस्थित थे।

ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…