- July 9, 2024
ट्राईसिटी से विशेष बातचीत में ईश्वर साहू ने कहा-साजा क्षेत्र में नहीं बिकने देंगे अवैध शराब, लोगों से अपील, जहां बिक रही तुरंत करेंगे शिकायत
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
ट्राईसिटी एक्सप्रेस न्यूज से साजा विधायक ईश्वर साहू ने विशेष बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अपने साजा विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब की बिक्री नहीं होने देंगे। इसके लिए वे स्वयं गांव-गांव घूम रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां कहीं भी अवैध शराब बिक रही है, इसकी तुरंत शिकायत करें। ताकि आबकारी और पुलिस विभाग को निर्देशित कर शराब बिक्री को रोका जा सके। उन्होंने अपने 6 महीने के कार्यकाल को लेकर कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा में सबसे पहले सड़कों का काम स्वीकृत कराने की प्लानिंग की है। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष उन्होंने मांग रखी। उन मांगों को बजट में शामिल किया गया है। फंड आते ही तेजी से सड़कों का जाल बिछेगा। लोगों को आवाजाही के लिए अच्छी सड़क मिलेगी। उन्होंने ओलावृष्टि में प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर किसान को मुआवजा मिलेगा। कृषि विभाग और बीमा कंपनी से इस बारे में लगातार चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पूर्व स्वीकृत काम तेजी से हो रहे हैं। फंड की कहीं भी कमी नहीं होने दी जा रही है। इसके अलावा वे स्वयं प्रतिदिन जनता दरबार लगा रहे हैं, जिसमें लोगों की समस्याएं सुनकर त्वरित निराकरण का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अच्छे कामों को लेकर कोई भी प्लानिंग या कार्ययोजना लोगों के पास हैं, उनका स्वागत है। वे हमें बताएं, अधिकारियों के साथ बैठकर उस पर चर्चा की गई। यदि योजना तर्कसंगत होगी, तो उस पर काम किया जाएगा। युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से कुछ कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके अलावा बिजली, पानी, सफाई को लेकर भी काम किया जा रहा है। ईश्वर साहू ने कहा कि राज्य और केंद्र शासन की योजनाओं को धरातल पर लाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किया जा रहा है। वे स्वयं ऐसे कामों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,