- July 10, 2024
मरका उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव से मना किया, गाली देकर भगाया, जनदर्शन में शिकायत
ट्राईसिटी एक्सप्रेस न्यूज। बेमेतरा
बेमेतरा जिले के ग्रामीण अंचलों में अफसरों और कर्मचारियों की भर्राशाही से ग्रामीण खासे परेशान हैं। वे लगातार शिकायत लेकर कलेक्टर रणबीर शर्मा के पास पहुंच रहे हैं। मंगलवार को जनदर्शन में ऐसी ढेरों शिकायतें सामने आई है। यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचते रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया है। जनदर्शन में ग्राम मरका उपस्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी सबसे बड़ी शिकायत आई। एक प्रसूता महिला का प्रसव कराने से ही इंकार कर दिया गया। उसके परिजनों से गाली-गलौच करते हुए उसे लौटा दिया गया। शिकायत खाम्ही निवासी राधेश्याम निषाद ने की। इसी प्रकार बेमेतरा के ग्राम बड़गड़ा के निवासी संतोष लोधी ने अपने कृषि पर दूसरे के द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत की। बेरला के ग्राम खर्रा निवासी राम वर्मा ने ऑनलाइन भूमि रिकार्ड सुधार करवाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेरला के ग्राम लेंजवारा के समस्त पंचगण ने विकास कार्यो में हो रहे घोटालों और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी कलेक्टर को दी। नवागढ़ ग्राम अंधियारखोर के समस्त ग्रामवासी ने पुलिया एवं नाली से अतिक्रमण हटाने तथा पानी निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त करने के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह गली को अतिक्रमण कर बेल्डिग दुकान चलाया जा रहें उसे हटाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील साजा के ग्राम परसबोड़ निवासी भागवत घृतलहरे ने चार माह मजदूरी भुगतान दिलाये जाने के संबंध में, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। कुल 32 आवेदन आए। कलेक्टर ने उक्त सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए। साथ ही समय सीमा में उनका निराकरण करने कहा।
अवैध शराब बिक्री पर भड़के कलेक्टर, तत्काल कार्रवाई के निर्देश
जनदर्शन के बाद कलेक्टर ने टीएल बैठक की। इसमें उन्होंने शराब की अवैध बिक्री और तस्कर के मामलों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लगातार इसे लेकर शिकायत मिल रही है। आबकारी विभाग इसे गंभीरता से ले। ऐसे सारे ढिकानों में दबिश देकर कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने लंबे समय से दर्ज प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में ऑनलाइन पोर्टलों में लंबित आवेदनों के निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने जन शिकायत एवं जन चौपाल में आए प्रत्येक आवेदन की जाँच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुधन विकास विभाग को पशुओं के टीकाकरण की स्थिति और आवारा पशुओं को चिन्हकित कर उनके लिए उचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने डीईओ को निर्देशित किया कि वे शिक्षकों को समय पर स्कूल आना सुनिश्चित कराएं। ताकि वे बच्चों को गंभीरता से पढ़ाएंष परीक्षा परिणाम में सुधार आये। उन्होंने बिजली विभाग से कहा की जिन जिन जगहों पर ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं उन ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य भी किया जाना सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने ग्रामीण अंचल या खेतों में लटकते हुये तार कनेक्शन तत्काल ठीक कर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,