• July 10, 2024

खरीदी केंद्रों में धान के उठाव में गड़बड़ी, तीन समिति प्रबंधक और तीन ऑपरेटर सस्पेंड, मिलर्स अब भी बेपरवाह

खरीदी केंद्रों में धान के उठाव में गड़बड़ी, तीन समिति प्रबंधक और तीन ऑपरेटर सस्पेंड, मिलर्स अब भी बेपरवाह

ट्राईसिटी एक्सप्रेस न्यूज
बेमेतरा।
खरीफ सीजन 2023-24 में धान खरीदी केन्द्र मोहगांव के अंतर्गत कुल 9161 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई, जिसमें कुल 9055 टन का उठाव होने के बाद कुल 106 टन की कमी सामने आई है। शेष धान का निराकरण समिति प्रबंधक/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के द्वारा नहीं किया गया है, जो खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के धान खरीदी नीति का उल्लंघन है। शासन को हुई आर्थिक क्षति को देखते हुए समिति प्रबंधक दिगम्बर राजपूत, ऑपरेटर नितिन साहू डाटा को निलंबित कर दिया गया है। इसी प्रकार धान खरीदी केन्द्र साजा में कुल 6668 टन धान की खरीदी की गई, जिसमें कुल 6630 टन का उठाव होने के बाद कुल 38 टन कमी पाई गई। इस मामले में समिति प्रबंधक दीपक सोनी, ऑपरेटर शरद वैष्णव पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। कुसमी में 9860 टन धान की खरीदी की गई, जिसमें कुल 9101 मे टन का उठाव होने के बाद कुल टन कमी पाई गई। उक्त शेष धान का निराकरण समिति प्रबंधक/डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के द्वारा नहीं किया गया। इससे शासन को नुकसान उठाना पड़ा। इस मामले में समिति प्रबंधक सत्यनारायण साहू ऑपरेटर नरेश साहू को निलंबित किया गया। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने यह कार्रवाई की।
मिलर्स पर मेहरबानी, नोटिस देकर छोड़ा
इधर कस्टम मिलिंग के लिए जिन मिलर्स को धान दिया गया, उनमें से कुछ ने अब तक मिलिंग के बाद चावल जमा नहीं किया है। खबर है कि उनके द्वारा धान को बेच दिया गया है। दीगर जगह से धान खरीदी कर मिलिंग की तैयारी की जा रही है, लेकिन अब तक इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। न ही प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की गई है। पिछले दिनों ने प्रशासन ने जिन मिलर्स को नोटिस जारी किया, उनमें ओम साई राइस मिल, श्री मंगलम राइस इंडस्ट्रीज, श्याम राइस इंडस्ट्रीज एवं अग्रवाल इंडिया सर्विसेस LLP शामिल हैं। लंबे समय बाद भी इनके द्वारा मिलिंग का चावल अपेक्षा से काफी कम जमा कराया गया है। इसी प्रकार 21 मिलर्स ऐसे हैं, जिन्होंने 50% या इससे कम चावल जमा किया है। इनमें शंखेश्वर राइस प्रोडक्ट्स, श्री देव राइस मिल, पुरुषोत्तम ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, यश फुड प्रोडक्ट्स, जय बजरंग एग्रो, ओम साई राइस मिल, मेसर्स डुमरी एग्रोटेक, श्री श्याम राइस इंडस्ट्रीज, अक्षत उद्योग, खुशी इंडस्ट्रीज, सोहन राइस एग्रो, अनमोल राइस मिल, टीकाराम राइस मिल, अग्रसेन एग्रो, मेसर्स माँ अम्बे कमर्शियल, जय पाटेश्वर राइस इंडस्ट्रीज यूनिट, एस एन एग्रो इंडस्ट्रीज, राजशी फुड प्रोडक्ट्स, लक्ष्मी राइस मिल यूनिट 02, अग्रवाल इंडिया सर्विसेस LLP एवं गुरुनानक राइस मिल के नाम सामने आए हैं। इन पर अब तक खाद्य विभाग और प्रशासन द्वारा मेहरबानी की गई है। केवल नोटिस जारी कर खानापूर्ति की गई है।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

बेमेतरा, नवागढ एवं साजा अब एफआईआर की ऑनलाइन एंट्री, 16 से होगी शुरुआत, साइबर क्राइम के खिलाफ चलेगा जागरूकता अभियान

बेमेतरा, नवागढ एवं साजा अब एफआईआर की ऑनलाइन एंट्री, 16 से होगी…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में जिले के…
आवास योजना के लाभार्थियों का पांव पखार कर केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया अभिनंदन

आवास योजना के लाभार्थियों का पांव पखार कर केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज रायपुर। केंद्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री श्री…
युवा दिवस पर विधायक गजेन्द्र यादव ने स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

युवा दिवस पर विधायक गजेन्द्र यादव ने स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग। आज विश्व युवा दिवस पर विधायक गजेन्द्र यादव पद्मनाभपुर स्थित विवेकानंद भवन…