• July 11, 2024

पड़ोसी जिले में चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलर्स पर कार्रवाई, बेमेतरा में मेहरबानी

पड़ोसी जिले में चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलर्स पर कार्रवाई, बेमेतरा में मेहरबानी

ट्राईसिटी एक्सप्रेस न्यूज
बेमेतरा।
बेमेतरा जिला का खाद्य विभाग और मार्कफेड राइस मिलर्स में मेहरबान है। ढेरों लापरवाही और गड़बड़ी के बाद भी इन मिलर्स को खाद्य विभाग और मार्कफेड द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हें रियायतें दी जा रही हैं, जबकि पड़ोसी जिले दुर्ग में ऐसे मिलर्स पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों में तीन मिलर्स के ठिकानों पर दुर्ग खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा। इस दौरान धान के उठाव के बाद भी करीब 30 हजार क्विंटल चावल जमा नहीं किए जाने का खुलासा हुआ। इन मिलर्स में हनुमत राइस इंडस्ट्रीज जेवरा सिरसा, हनुमत राइस मिल इंडस्ट्रीज, देव उद्योग जवाहर नगर शामिल हैं। इन तीनों मिलर्स को नोटिस भी जारी किया गया है। साथ ही निर्धारित समय के अंदर चावल जमा नहीं किए जाने की स्थिति में बैंक गारंटी राजसात करने की चेतावनी दी गई है। तीनों फर्मों में स्टॉक में गड़बड़ी, समय पर धान का उठाव नहीं करने, उठाव के बाद मिलिंग का चावल जमा नहीं करने और मौके से बड़ी मात्रा में धान गायब मिलने का मामला प्रकाश में आया है। इधर बेमेतरा में ऐसे कई मिलर्स हैं, जिन्हें केवल नोटिस जारी कर खानापूर्ति की जा रही है। न स्टॉक की जांच हो रही है, न ही धान के उठाव का परीक्षण हो रहा है।
कस्टम मिलिंग के लिए जिन मिलर्स को धान दिया गया, उनमें से कुछ ने अब तक मिलिंग के बाद चावल जमा नहीं किया है। इन मिलर्स में ओम साई राइस मिल, श्री मंगलम राइस इंडस्ट्रीज, श्याम राइस इंडस्ट्रीज एवं अग्रवाल इंडिया सर्विसेस LLP, शंखेश्वर राइस प्रोडक्ट्स, श्री देव राइस मिल, पुरुषोत्तम ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, यश फुड प्रोडक्ट्स, जय बजरंग एग्रो, ओम साई राइस मिल, मेसर्स डुमरी एग्रोटेक, श्री श्याम राइस इंडस्ट्रीज, अक्षत उद्योग, खुशी इंडस्ट्रीज, सोहन राइस एग्रो, अनमोल राइस मिल, टीकाराम राइस मिल, अग्रसेन एग्रो, मेसर्स माँ अम्बे कमर्शियल, जय पाटेश्वर राइस इंडस्ट्रीज यूनिट, एस एन एग्रो इंडस्ट्रीज, राजशी फुड प्रोडक्ट्स, लक्ष्मी राइस मिल यूनिट 02 एवं गुरुनानक राइस मिल के नाम सामने आए हैं। इन पर अब तक खाद्य विभाग और प्रशासन द्वारा मेहरबानी की गई है। केवल नोटिस जारी कर खानापूर्ति की गई है।
प्रोत्साहन राशि 40 रुपए से बढ़ाकर सीधे 120 रुपए कर दी गई, मिलर्स की बल्ले-बल्ले
बता दें कि राइस मिलर्स को इस समय मिलिंग राशि के अलावा प्रोत्साहन राशि अलग से दी जा रही है। पहले यह 40 रुपए प्रति क्विंटल तय था, जिसे बाद में बढ़ाकर 120 रुपए कर दिया गया है। इस प्रकार प्रोत्साहन राशि के रूप में ही मिलर्स को शासन से मोटी रकम मिल रही है। इसके अलावा मिलिंग चार्ज, ट्रांसपोर्टिंग, बारदान और भूसी का पैसा अलग मिलता है। पिछले दिनों शासन से प्रोत्साहन राशि भी जारी की है। इसके बाद भी बड़ी संख्या में मिलर्स ने सहकारी समितियों से उठाया गया धान बाजार में बेच दिया है। वे रबि फसल के धान से एडजेस्टमेंट की तैयारी में है। इसके अलावा कुछ मिलर्स इस पूरे मामले को नवंबर-दिसंबर तक खींचने की तैयारी में है। ताकि खरीफ सीजन में अर्ली वैराइटी की धान से एडजेस्टमेंट कर चावल बनाकर उसे जमा करा सकें। इधर एफआईसी और नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा लगातार चावल के लिए दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन अब तक निर्धारित मात्रा में चावल इन तक नहीं पहुंचा है। खबर है कि नार्थ ईस्ट और साउथ के कुछ प्रदेशों से चावल की डिमांड आ रही है, लेकिन सप्लाई नहीं हो पा रही है।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

बेमेतरा, नवागढ एवं साजा अब एफआईआर की ऑनलाइन एंट्री, 16 से होगी शुरुआत, साइबर क्राइम के खिलाफ चलेगा जागरूकता अभियान

बेमेतरा, नवागढ एवं साजा अब एफआईआर की ऑनलाइन एंट्री, 16 से होगी…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में जिले के…
आवास योजना के लाभार्थियों का पांव पखार कर केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया अभिनंदन

आवास योजना के लाभार्थियों का पांव पखार कर केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज रायपुर। केंद्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री श्री…
युवा दिवस पर विधायक गजेन्द्र यादव ने स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

युवा दिवस पर विधायक गजेन्द्र यादव ने स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   दुर्ग। आज विश्व युवा दिवस पर विधायक गजेन्द्र यादव पद्मनाभपुर स्थित विवेकानंद भवन…