- March 23, 2023
2025 तक बेमेतरा सहित पूरे देश को टीबी मुक्त करने अभियान शुरू
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
टीबी मुक्त के लिए मितानिन को दिया जा रहा हैं प्रशिक्षण
टीबी हारेगा, देश जीतेगा
बेमेतरा:- वर्ष 2025 तक छत्तीसगढ़ को टीबी से मुक्त के लिए शासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा हैं,
टीबी के मरीज खोजने में गाँव मे मितानिन का महत्वपूर्ण भूमिका होता हैं, साथ ही मरीजों को डॉट्स के माध्यम से मरीजो को देख रेख में दवाई खिलाया जाता हैं। नए गाइड लाइन के अनुसार (टीपीटी) ट्यूबरक्लोसिस प्रीवेंट थेरेपी अनुसार मरीज के आस पास एंव उनके घर के सदस्यों के दवाई खिलाना जिसमें आस पास के लोगों के बचाव किया जा सके , साथ ही इस बीमारी के बारे में बताया जा रहा हैं। जिससे इस बीमारी के फैलाव से बचाया जा सकें,साथ ही सेकंड लाइन टीबी के बीमारी से बचाया जा सकें।
ज्ञात हो कि टीबी एक संक्रमण बीमारी हैं , यदि सक्रमित व्यक्ति समय पर जाँच एवं इलाज नही करवाता हैं तो एक सक्रमित व्यक्ति वर्ष 10 से 15 व्यक्ति को फैला सकता, मितानिन को इस बीमारी के जाँच और इलाज के सम्बंध में विकास खंड साजा में सेक्टर वाइस ट्रेनिंग दिया जा रहा हैं!
: ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,