• July 20, 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन रोका, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, सीएमएचओ कार्यालय घेरने पहुंचे कर्मचारी

सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन रोका, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, सीएमएचओ कार्यालय घेरने पहुंचे कर्मचारी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा जिले में अफसरों द्वारा सामुदायिक स्वास्थय कर्मियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि भेदभाव पूर्वक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को ही एक मात्र केडर लक्ष्य मानकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने नोटिश जारी किया गया है। उन पर दबाव बनाया जा रहा है, जिस पर रोक लगाने के लिए उन्होंने प्रदर्शन किया।  दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का वेतन विगत 3 माह से लंबित है एवं मुख्यालय में निवास के लिए बार बार दबाव डला जा रहा है। चूंकि पूर्व में आवेदन के माध्यम अवगत कराते रहे हैं कि सीएचओ की हत्या का प्रकरण एवं असामाजिक व्यवहार तथा धमकिया, चोरी जैसे मामले हो चुके हैं, जिसके एवज में छत्तीसगढ़ के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा हड़ताल दिनांक 18/06/2024 से 24/06/2024 तक किया गया जिसके परिणाम में महिला कर्मचारी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिशन संचालक से सहमती एवं प्रेस विज्ञप्ति दी जा चुकी है कि मुख्यालय में रहने के लिए दबाव ना डालने की बात भी कही गई है। उसके बावजूद भी आपके द्वारा मुख्यालय निवास के संबंध में पत्राचार कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जिसे रोक लगाया जाए। यह कि समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर ऐसे जगह पर है जहां महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रात में रहने में सुरक्षित महसूस नहीं करती है। इसके उपरांत भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कहने पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने सबसे निकटम गांव में रह रही है जिससे वो 5 से 10 मिनट में पहुंचकर अपनी सेवा प्रदान कर रही है उसके बाद भी जबरदस्ती दबाव बना कर आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक रूप से लगातार माह अप्रैल से जून तक कुल 3 माह से वेतन रोक व मुख्यालय निवास नोटिस जारी कर परेशान किया जा रहा है। यह कि हडताल के समय आदरणीय मिशन संचालक महोदय के द्वारा इस बात का जिकर किया गया था। किसी को भी ऐसा संस्था जहां पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. मूलभूत सुविधाए नहीं है. वहां के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पर मुख्यालय निवास के लिए दबाव नहीं बनाया जायेगा। यह बात बोलने के पश्चात भी जिले में संबंधित अधिकारी द्वारा बार बार मुख्यालय निवास को लेकर दबाव बनाकर शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से लगातार परेशान किया जा रहा है जिसे रोका जाए। छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपील की है कि हमारे जिले में कार्यरत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की उपरोक्त समस्या को ध्यानाकर्षण करते हुए तत्काल निराकरण करने की कृपा करें। इस पर सीएमएचओ ने सार्थक पहल का भरोसा दिलाया है।

 

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

नवोदय विद्यालय प्रवेश संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, 18 जनवरी को होनी है परीक्षा

नवोदय विद्यालय प्रवेश संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, 18 जनवरी को होनी है…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा के तत्वाधान में पीएम श्री योजना के अंतर्गत ग्रामीण…
हमर स्वस्थ्य लइका अभियान: कुपोषण मुक्त समाज की ओर एक कदम

हमर स्वस्थ्य लइका अभियान: कुपोषण मुक्त समाज की ओर एक कदम

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हमर स्वस्थ्य लइका अभियान के अंतर्गत जिले…
मुख्यमंत्री कन्या विवाह मे शामिल हुए विधायक ईश्वर साहू, 70 जोड़ा को नव दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश करने पर दी बधाई

मुख्यमंत्री कन्या विवाह मे शामिल हुए विधायक ईश्वर साहू, 70 जोड़ा को…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज साजा विधायक ईश्वर साहू धमधा अहिवारा जिला दुर्ग मे आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में…