- July 20, 2024
सड़कों पर बेतहाशा मवेशी, हर बार कार्रवाई फिर भी हालत जस के तस
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र उपाध्याय की उपस्थिति में आमजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात को सुचारू बनाना है। नगरीय निकाय आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने के लिए विभिन्न कार्यवाही कर रहे हैं। यह कार्यवाही सड़कों पर यातायात और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जाती है। सड़कों पर मवेशियों के बैठने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ये मवेशी अचानक सड़क पर आ सकते हैं, जिससे वाहनों की टक्कर होने का जोखिम होता है। इसके अलावा, रात में कम रोशनी में या तेज गति से गाड़ी चलाते समय मवेशियों को देखने में मुश्किल हो सकती है, जिससे गंभीर दुर्घटनाएँ हो सकती हैं। इसी कारण से नगर निकाय और प्रशासन इन मवेशियों को सड़कों से हटाने और उनके लिए सुरक्षित स्थानों की व्यवस्था करने का प्रयास लगातार जारी हैं । जुलाई माह में 9200 की जुर्माना की कार्यवाही की गई है । पशु मालिको को समझाइश दिया जा रहा की पशु को खुले में ना छोड़े ।
नगरीय निकाय एवं पुलिस विभाग द्वारा पशुओं की पहचान कर आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया जाता है। आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए काउ कैचर का उपयोग किया जा रहा है। काउ कैचर एक विशेष प्रकार का उपकरण या वाहन है, जिसका उपयोग सड़कों पर आवारा पशुओं को सुरक्षित रूप से पकड़ने और उन्हें शेल्टर में ले जाने के लिए किया जाता है |पकड़े गए पशुओं को सुरक्षित शेल्टर कांजी हाउस और गौठानो में भेजा जा रहा है जहां उनकी देखभाल की जा सके। सड़कों पर निगरानी बढ़ाई गई है ताकि कोई भी आवारा पशु सड़कों पर न आ सके | आमजन को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने पशुओं को खुला न छोड़ें और सड़कों पर पशुओं की उपस्थिति से होने वाले खतरों के बारे में जानकारी दें। बता दें कि इस कार्रवाई के बाद भी हालत जस के तस बने हुए हैं। सड़कों पर मवेशियों का बैठना कम नहीं हुआ है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,