• July 22, 2024

गुरु पूर्णिमा के दिन परपोड़ा स्कूल में नशेड़ियों का हुड़दंग, दीवारों पर अभद्र टिप्पणियां, कीचड़ फेंका, फेंसिंग तार चुरा ले गए, सैकड़ों शिकायत, पर असर कुछ भी नहीं

गुरु पूर्णिमा के दिन परपोड़ा स्कूल में नशेड़ियों का हुड़दंग, दीवारों पर अभद्र टिप्पणियां, कीचड़ फेंका, फेंसिंग तार चुरा ले गए, सैकड़ों शिकायत, पर असर कुछ भी नहीं

ट्राईसिटी एक्सप्रेस न्यूज
गुरु पूर्णिमा के दिन परपोड़ा बेमेतरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शांति और कानून व्यवस्था तार-तार हो गई। यह पहला मौका नहीं था जब यहां लॉ एंड ऑर्डर के हालात बिगड़े। पहले भी कई बार नशेड़ी बच्चों और युवाओं द्वारा यहां हुड़दंग मचाया जा चुका है। पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन नशेडि़यों का हुड़दंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। 21 जुलाई को इन नशेडि़यों ने सारी सीमाएं लांघ दी। सरस्वती शिशु मंदिर परपोड़ा स्कूल के प्रांगण में असामाजिक गतिविधियों में लिफ्त कुछ उद्दंड विचारधारा के लोगो द्वारा स्कूल की दीवारों पर अभद्र चित्र, बनाया हुआ पाया गया, स्कूल के अंदर और स्कूल के बाहर दीवारों पर कीचड़ और मिट्टी से गंदगी फैलाई गई, चारों तरफ की फेंसिंग को, फेंसिंग के पोल को,  तारों को तोड़ा गया और उखाड़ कर ले जाया गया। इसकी जानकारी गांव के कोटवार और सरपंच को तत्काल दी गई, इस प्रकार की कई और घटनाएं स्कूल प्रांगण में पहले भी हो चुकी है, फिर भी सुधार के लिए पंच ,सरपंच और उप सरपंच को सूचित किया गया,परंतु आज तक कोई कार्यवाही असामाजिक तत्वों को लेकर नही किया जा रहा। कोटवार चंद्रशेखर चौहान द्वारा यह सूचना पूर्व में भी थाना और चौकी में दिया जा चुका है उनका कहना यह है कि नाबालिक बच्चों द्वारा यह काम किया जा रहा है। कुछ लोगों का नाम उन्हें पता है जो अभी पढ़ाई छोड़ चुके हैं और गांव में कई तरीके से लोगों को परेशान करने में लगे हुए हैं। गांव की सरपंच संतोषी डोमन साहू को भी इस विषय से अवगत कराया गया, साथ ही स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर के नोडल प्रभारी बसंत लाल कुर्रे को भी आज निरीक्षण में इन सभी विषयों की जानकारी दी गई, पूर्व में भी कई बार इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त नाबालिग, बच्चों को समझाइए दी जा चुकी है, इन सामाजिक तत्वों में बहुत से लोग नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं जो कई प्रकार के नशे के आदी हैं, नशे से होने वाले दुष्परिणाम जैसे चोरी लड़ाई झगड़ा और अन्य प्रकार के काम में, दुष्कृतियों में लिप्त होते युवाओं को बचाने के लिए शासन द्वारा समय-समय पर कई कार्य योजनाएं बनाई जाती है जिसका धरातल पर कहीं असर होता दिखाई नहीं दे रहा, क्योंकि 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का आयोजन होना था ,जो कि रविवार होने के कारण दिनांक 22 जुलाई को रखा गया है, आज ही रखे गुरु पूर्णिमा स्कूलों में उत्साह के साथ मनाने के पहले ही आज स्कूल की यह दशा देखकर स्कूल छोड़ने आए हुए पालक जनो में भी गुस्से का कारण बना हुआ है, जिन गुरुजनों का आज हम आदर सम्मान करते है, उनके आदर्शों पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित कर सिखाते हैं, जो बच्चे राष्ट्र की धरोहर है उन्हीं के द्वारा आज गुरुजनों का सम्मान होना चाहिए वहां आज शिक्षकों को,आचार्य को,अपमान का सामना करना पड़ रहा है, जिस प्रकार दीवाल पर अभद्र चित्र बनाने और उनका नाम लिखे जाने से शिक्षकों को बहुत चोट पहुंची है,उनके विश्वास को ठेस लगी है, क्या इस पर कभी रोक लग पाएगी या इस तरह की घटना को होने से रोकने के लिए कोई कार्रवाई किया जाना उचित है यदि हां तो शासन और प्रशासन को ड्रॉप आउट हुए इस प्रकार के कामों में लगे व्यक्तियों पर त्वरित कार्यवाही किया जाना चाहिए, जिसका निर्देश पंच, सरपंच, सचिव को ग्रामीण क्षेत्रों में दिया जाना चाहिए। जब तक की इस प्रकार की घटना होते रहेगी वहां शिक्षक कहीं सुरक्षित नहीं है, जहां शिक्षक सुरक्षित नहीं है, वहां राष्ट्र की धरोहर कहे जाने वाले, शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित नहीं है।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

भाजपा में महापौर पद के लिए चंद्रिका अल्का,गायत्री,लीना सहित कई दावेदार पुष्पलता हो सकती है विधायक की पसंद

भाजपा में महापौर पद के लिए चंद्रिका अल्का,गायत्री,लीना सहित कई दावेदार पुष्पलता…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । नगर निगम के महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी में कई…
खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने संबलपुर में 2.20 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने संबलपुर में 2.20 करोड़ के निर्माण…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा । खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने विगत दिवस जिले के नवागढ़ विधानसभा…
छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव में बेमेतरा ने जीते पदक

छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव में बेमेतरा ने जीते पदक

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव में बेमेतरा ने जीते पदक बेमेतरा । छत्तीसगढ़ राज्य में…