- July 26, 2024
आंगनबाड़ी केंद्रों की होगी ग्रेडिंग, अच्छा काम करने वाली आंगनबाड़ी होंगी सम्मानित
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। बेमेतरा एवं खंडसरा परियोजना में कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में विभागीय गतिविधियों को सशक्त बनाने के लिए जिला स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों के सुव्यवस्थित संचालन हेतु स्व-मूल्यांकन हेतु 22 बिंदु जिला स्तर पर तैयार कर जिले के सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को दिया गया है। जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुव्यवस्थित एवं एकरूकता के साथ किया जा सके। 22 बिंदु के माध्यम से जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की ग्रेडिंग भी होगी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने केंद्र की स्व-मूल्यांकन कर सकेगे । परियोजना स्तर पर परियोजना स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका प्रशिक्षण सह परिच्यात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.पी. शर्मा, बेमेतरा परियोजना अधिकारी श्रीमती मनोरमा साहू, खंडसरा परियोजना अधिकारी श्रीमती लीना दीवान, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव, संरक्षण अधिकारी सुश्री यसोदा साहू, सीएचएल परियोजन समन्वयक श्री राजेंद्र चंद्रवंशी, ओएससी केंद्र प्रसाशक सुश्री राखी यादव, जिला कार्यालय से पोषण ट्रेकर एप्प की मास्टर ट्रॅनेर पर्यवेक्षक श्रीमती अंकिता साहू, दोनों परियोजना के समस्त परिवेक्षक, सीएचएल पर्यवेक्षक श्रीमती डालिमा सोनी व करिश्मा परवीन एवं दोनों परियोजनाओं के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं। इस प्रकार का आयोजन विगत दिनों परियोजना बेरला, नवागढ़, नंदघाट एवं साजा में किया जा चुका है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी के चंद्रबेश सिंह सिसोदिया द्वारा विभाग के योजनाओं के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की गई जिसमे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजन, नोनी सुरक्षा योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना के हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने हेतु कार्ययोजना का क्रियांवयन कैसे किया जाना है जिससे हमारे जिला, राज्य में प्रथम स्थान पर आ जाये पर विस्तार से जानकारी साझा किया गया। बारिश के कारण किसी भी आंगनबाड़ी केंद्रों में कोई दुर्घटना ना हो, केंद्र की साफ-सफाई, स्वच्छता, जर-जर भवनों की मरम्मत के साथ-साथ बच्चे को लाने-ले जाते समय बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने की सुझाव दिया गया साथ ही परियोजना अंतर्गत अच्छे कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशास्ती पत्र देकर सभी का मनोबल बढ़ाया गया। आदि विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई |
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,