- July 31, 2024
अफसरों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे बीजाभाठ के ग्रामीण, पलायन को मजबूर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
अटल बिहारी कॉलोनी बीजाभाठ के लोग बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे, बाढ़ से बचाव के व्यवस्था करने के लिए निवेदन कर आवेदन दिया, लोगों का कहना यह था कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगातार बारिश के बाद जल भराव की स्थिति हुई, जिसका परिणाम यह हुआ कि लोग आज अपने घर छोड़कर दूसरे घरों में रहने को मजबूर है पलायन करने को मजबूर है। हाउसिंग बोर्ड विभाग के द्वारा पानी निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया था, जिस वजह से कॉलोनी में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई। जिसके कारण प्रतिवर्ष बरसात के समय जल भराव की स्थिति रहती है। बाढ़ का पानी घरों में घुस जाता है। पिछले वर्ष 2023 में कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग कवर्धा द्वारा लिखित में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगो को बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था। परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण आज भी वही स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण मुकेश कुमार साहू, लता और सुरेश के साथ अटल विहार के कॉलोनी वासी ने विधायक महोदय से गुहार लगाइए।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,