- July 31, 2024
मुरुम का अवैध खनन, ग्रामीणों का आक्रोश फूटा, सरपंच को बर्खास्त करने की मांग
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
सरपंच को बर्खास्त करने की गांववासियों ने की मांग, ग्राम नेवनारा बेरला जिला बेमेतरा कि यह घटना सामने आई है, जिसमें उनका कहना था कि 2020-21 से 2023 24 तक अवैध उत्खनन मुरूम का कराया गया, जिसमें ग्राम सभा का अनुमोदन नहीं कराया गया था, ग्राम सभा में कुछ कंपनियों को फायदा दिलाने के लिए NOC दिया गया जिसका भी अनुमोदन ग्राम सभा में नहीं किया गया, भोना डबरी और गड़ीयाही डबरी मैं अवैध मुरूम खनन की शिकायत जिलाधीश से की गई जिसकी जांच के लिए खनिज विभाग और राजस्व विभाग की टीम द्वारा जांच की गई, जिसमें 1,47,000 वर्ग मीटर उत्खनन पाया गया, जिसकी भरपाई के लिए सरपंच को बार सूचित किया जा चुका है,जिसकी राशि 3करोड़67 लाख 87000 की है, जिसका नेवनारा सरपंच द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया, इसी तरह ग्राम सभा की बैठक बुलाई जाने पर भी सरपंच का आने से इनकार क्योंकि उनके द्वारा संभव लाइफ साइंस कंपनी को NOC दिया गया, जिससे गांव के कृषकों को पानी निकासी में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, किसानों का जीवन संकट में है ,कृषि करना मुश्किल हो गया है, इसी तरह गांव वासियों ने और अन्य शिकायतें भी की है जिसमें 16/5/2024 23/6/2024 और 25/6/2024 को भी ग्रामसभा की बैठक में गांव वालों की समस्या के निराकरण के लिए सरपंच उपस्थित नहीं हुई, गांव वाले सरपंच की निष्क्रियता से बहुत ही परेशान है, जिस वजह से उन्होंने सरपंच के बर्खास्तगी की मांग 30/07/2024 को कलेक्टर के सामने रखी है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,