- August 8, 2024
बेमेतरा पालिका की लचर व्यवस्था: नल लीकेज, पानी न आना, नालियों, गलियों की सफाई, टूटी-फूटी नालियां, सड़कों में गड्डे, स्ट्रीट लाइट बंद जैसे ढेरों शिकायत
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा।
राज्य शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 15,17,18 और 19 की स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु शिविर भद्रकाली मंदिर प्रांगण में आयोजित था। शिविर में समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। शिविर में स्थानीय नागरिक समस्याएं यथा नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध आवेदन प्राप्त होते हैं, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है। लोगों की नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों/गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट के मरकरी/बल्ब/ट्यूब का बंद रहना आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
नगरीय निकायों द्वारा आयोजित राजस्व पखवाड़ा आम नागरिकों के लिए कई तरह से लाभकारी सिद्ध हो रहा है। इस पहल के तहत नगर निकायों द्वारा विभिन्न प्रकार के बकाया राजस्व वसूली और सेवाओं के त्वरित निपटारे के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य राजस्व संग्रहण को बढ़ावा देना और जनता को समय पर सेवाएं प्रदान करना है। ’समय पर बकाया भुगतान’ इस अभियान के दौरान, नागरिकों को अपने बकाया कर और शुल्क का भुगतान करने में सहूलियत होती है, जिससे वे विलंब शुल्क या पेनल्टी से बच सकते हैं। ’तेजी से सेवा निपटान’’ राजस्व पखवाड़े के दौरान नगर निकाय अपनी सेवाओं को तेजी से और प्रभावी ढंग से प्रदान करते हैं, जिससे नागरिकों को विभिन्न अनुमतियों, प्रमाणपत्रों और अन्य सेवाओं के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता। ’विशेष छूट और रियायतें’’ कई नगर निकाय इस अवधि में विशेष छूट या रियायतें भी प्रदान करते हैं, जिससे नागरिकों को आर्थिक लाभ मिलता है। ’उपलब्धता और जागरूकता’’ इस पहल से जनता को नगर निकाय की विभिन्न सेवाओं और योजनाओं की जानकारी मिलती है, जिससे वे इनका लाभ उठा सकते हैं। इस प्रकार, राजस्व पखवाड़ा नागरिकों और नगर निकाय दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है, क्योंकि इससे एक ओर राजस्व संग्रहण में वृद्धि होती है, तो दूसरी ओर नागरिकों को बेहतर और त्वरित सेवाएं मिलती हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री भूपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि नगर पालिका के अंतर्गत शिविर में मांग और समस्या विद्युत, साफ-सफाई, उज्ज्वला, पानी निकासी, पट्टा, राशनकार्ड नवनीकरण, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना पेयजल सहित कुल 126 आवेदन प्राप्त हुए। जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 15,17,18 एवं 19 की स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित किया गया। स्थानीय नागरिक की समस्याओं नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते है, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है। लोगों की नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों, गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गहढे पाटना, स्ट्रीट लाइट के मरकरी, बल्ब, ट्यूब का बंद प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत किये गये। शिविर में 104 मांग एवं 22 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें से 06 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर किया गया। आगामी शिविर वार्ड क्र 20 एवं 21 हेतु किसान भवन में समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जावेगा।
: योगेश कुमार तिवारी, ट्राई सिटी एक्सप्रेस 9425564553, 6265741003,